1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग का थ्रिलर

Priya Esselborn५ मार्च २०१३

रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोचों को लगता है कि मंगलवार को दुनिया ठहर जाएगी और उनकी टक्कर देखेगी. ऐसा लग रहा है जैसे शो रोनाल्डो के इर्द गिर्द है. एक और अहम मैच में डोनेस्क का सामना डॉर्टमुंड की चुनौती है.

https://p.dw.com/p/17qX4
तस्वीर: Getty Images

मंगलवार देर रात आने वाले नतीजे तय कर देंगे कि चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में कौन कौन सी टीमें पहुंचेगी. स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड को ओल्ड ट्रैफोर्ड में इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ना है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच (फर्स्ट लेग) मैड्रिड में खेला जा चुका है. वहां स्कोर 1-1 रहा. लीग फुटबॉल में मेहमान टीम को हर गोल के लिए दो अंक मिलते हैं. वहीं मेजबान को अपने घर में किए गोल के लिए एक अंक मिलता है. अंकों के लिहाज से देखा जाए फिलहाल स्कोर 2-1 से मैनचेस्टर यूनाइटेड के पक्ष में है. ऐसे में मंगलवार को अगर मैच 0-0 पर ड्रॉ रहा तो रियाल बाहर हो जाएगा.

लेकिन बाहर होने की ज्यादा मैनचेस्टर यूनाइटेड को सता रही है. लंदन में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2003 में चैंपियंस लीग का मैच खेला गया था. तब रियाल के लिए खेलने वाले ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ऐसी हैट्रिक मारी कि मेजबान चैंपियंस लीग से बाहर हो गए.

इस बार मैन यू के सामने और भी ज्यादा खतरनाक कहे जाने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. वह पूरी लय में भी दिखाई पड़ रहे हैं. बीते हफ्ते स्पेन के टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने बार्सिलोना जैसी टीम के खिलाफ दो गोल दनदना दिए. रियाल ने ऐसा खेल दिखाया कि बार्सिलोना जैसी टीम 3-1 से हार गई. शनिवार को उस जीत से रियाल का हौंसला बुलंद है. हाल के दिनों में रियाल लगातार दो बार बार्सिलोना को हरा चुका है.

Champions League Achtelfinale 2013 Real Madrid Manchester United
मैड्रिड के सामने मुश्किल चुनौतीतस्वीर: Reuters

नजरें रोनाल्डो पर

मैनचेस्टर के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में रियाल के कोच जोसे मोरिन्यो कहते हैं, "दुनिया रुकेगी और यह मुकाबला देखेगी. मुझे शक है इस मैच से ज्यादा और कोई उम्मीद हो सकती है."

मैनचेस्ट यूनाइटेड को मैनेजर सर एलेक्स फर्गुसन को 10 साल बाद फिर दूसरे रोनाल्डो से घबराहट हो रही है. चुटकीले अंदाज में उन्होंने कहा, "मेरी सबसे बड़ी चिंता है कि कही वह (रोनाल्डो) लय में आ जाए. क्रिस्टियानो सर्वश्रेष्ठ है, गजब का एथलीट है. अगर आप उसके खिलाफ खेलते हैं तो क्या उम्मीद करते हैं. आपको पता है कि मुश्किल होगी और आप तैयारी करते हैं कि अच्छे ढंग से उनके लिए तैयार रहें."

फर्गुसन के मुताबिक रियाल मैड्रिड जबावी हमला करने करने वाली सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय टीम है. ऐसे में मैन यू के कोच को उम्मीद है कि रियाल को काउंटर अटैक का मौका कम से कम दिया जाए. मैच में गुरु चेले का भी एक कोण है. रोनाल्डो 18 साल के थे, जब फर्गुसन उन्हें अपनी खोज कहकर पुर्तगाल से मैनचेस्टर यूनाटेड लाए. फर्गुसन ने रोनाल्डो की प्रतिभा को तराशा. 2009 में रोनाल्डो रियाल मैड्रिड गए.

Mario Götze BVB Dortmund
डॉर्टमुंड की राह ज्यादा कठिन नहींतस्वीर: AFP/Getty Images

डार्टमुंड बनाम डोनेस्क

मंगलवार को एक और आतिशबाजी डॉर्टमुंड के मैदान पर दिखाई पड़ेगी. यूक्रेन के क्लब डोनेस्क को डॉर्टमुंड जाकर मेजबान टीम से भिड़ना है. जर्मन क्लब डॉर्टमुंड के खिलाफ फर्स्ट लेग के मैच में डोनेस्क अपने ही मैदान पर ड्रॉ खा बैठा. स्कोर 2-2 रहा. ऐसे में मंगलवार को धुंरधर जर्मन क्लब अपने मैदान पर 0-0 भी खेले तो डोनेस्क बाहर हो जाएगा. हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है. यूक्रेन की हाड़ कंपा देने वाली ठंड को झेलने के बाद डॉर्टमुंड पूरी ऊर्जा के साथ अपने मैदान पर उतरेगा.

ओएसजे/एएम (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें