1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जंग मिशेल ओबामा और एन रोमनी की

५ नवम्बर २०१२

मिशेल बराक ओबामा और एन मिट रोमनी. पहली पढ़ी लिखी और करियर बनाती महिला की छवि लगती हैं और दूसरी बार्बी डॉल जैसी, खूब ऐशो आराम में पली मां और दादी हैं. पहली वकील हैं तो दूसरी होम मैनेजर.

https://p.dw.com/p/16czc
तस्वीर: AP

खूब पढ़ी लिखी और करियर बनाती मिशेल बराक ओबामा एक तरफ और दूसरी बार्बी डॉल जैसी, खूब ऐशो आराम में पली मां और दादी एन मिट रोमनी. एक वकील हैं तो दूसरी होम मैनेजर. इन दोनों को और अमेरिका को क्या पसंद है?

मिशेल ओबामा खुद को देश की पहली महिला की बजाए मॉम इन चीफ कहलाना ज्यादा पसंद करती हैं. हालांकि वह पति के राष्ट्रपति चुनाव अभियान का अहम हिस्सा हैं.गैलप सर्वेक्षण के मुताबिक दो तिहाई अमेरिकी बराक ओबामा की पत्नी को पसंद करने वाले हैं. यह दिखाता है कि अमेरिका में उनकी लोकप्रियता बराक ओबामा से भी ज्यादा है.

पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी लॉरा बुश चीफ ऑफ स्टाफ रहीं अनिता मैक्ब्राइड मानती हैं, "वह बहुत लोकप्रिय पहली महिला हैं. वह इस प्लेटफॉर्म को और अपनी आवाज को प्रभावशाली तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं. इसके जरिए जिन कामों से वह जुड़ी हैं उनमें बेहतरी लाने की कोशिश भी कर रही हैं."

USA Parteien Demokraten Parteitag in Charlotte Barack Obama und Michelle Obama
तस्वीर: Reuters

फर्स्ट लेडी

इसका सबसे अच्छा उदाहरण है बच्चों का मोटापा घटाने के लिए शुरू की गई योजना लेट्स मूव. बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद शुरू हुई उनकी यह योजना राष्ट्रपति के स्वास्थ्य प्रणाली सुधार के अभियान से भी मेल खाती है, ओबामा ने व्हाइट हाउस गार्डन में ताजा सब्जियां और फल उगाने शुरू किए ताकि फास्ट फूड का आदी हो चुका अमेरिका इस आदत को छोड़े.

14 साल की मालिया और 11 साल की साशा की मां मिशेल ने जिमी किमेल लाइव कार्यक्रम में कहा, "जब बराक ने राजनीति में जाने की इच्छा जताई तो मैं थोड़ी हिचकिचाई. लेकिन फिर मैंने ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचा जिसे मैं देश के नेता के तौर पर देखना चाहती थी. फिर मुझे लगा कि उनसे यह अधिकार छीनना स्वार्थ होगा. तो अब हम यहां हैं."

मिशेल शिकागो में ला वॉन रॉबिन्सन के परिवार में 17 जनवरी 1964 को पैदा हुई. उनकी मां गृहिणी थीं और पिता सिटी वॉटर प्लांट में काम करते थे. अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर मिशेल भी प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ने गई. उन्होंने संभ्रांत आईवी लीग स्कूल में अश्वेत छात्रों के साथ भेदभाव के बारे में अपनी थीसिस लिखी. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. 

स्नातक बनने शिकागो लौटी मिशेल ने एक निजी लॉ कंपनी सिडले ऑस्टिन में काम किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात बराक ओबामा से हुई. 1992 में उन्होंने शादी की.

इसके बाद उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल नेटवर्क में काम करना शुरू किया और वह सामुदायिक विभाग की उपाध्यक्ष बनी. इसके बाद अपने पति के राजनीतिक करियर के कारण उन्होंने छुट्टी ली. फर्स्ट लेडीः मार्था वॉशिंगटन से मिशेल ओबामा नाम की किताब लिखने वाली बेटी बॉयड कारोली कहती हैं, कई दंपति में ऐसा दिखाई देता है कि दूसरे के करियर को बढ़ावा देने के लिए एक का करियर रोकना पड़ता है. हालांकि जरूरी नहीं कि ऐसा महिला के साथ ही हो.

ऐसा नहीं है कि देश की पहली महिला के तौर पर वह विवादों से दूर रह पाई हों. 2010 में उनकी स्पेन यात्रा ने देश में गुस्से की लहर पैदा की खास तौर पर क्योंकि अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ी थी. इससे एक साल पहले उन्होंने प्यार से महारानी एलिजाबेथ की पीठ पर हाथ रख दिया था जो प्रोटोकॉल का उल्लंघन था.

हालांकि कुल मिला कर उन्होंने प्रथम महिला की भूमिका में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया. पारंपरिक तरीके से ही उन्होंने अपना काम किया है. मैक्ब्राइड के मुताबिक, दुनिया की हर समस्या अमेरिकी राष्ट्रपति की मेज पर पहुंचती है. प्रथम महिला होने के कारण वह चुनाव कर सकती हैं. वह सच में बदलाव ला सकती हैं. और मुझे लगता है कि यह उन्हें ताकतवर बनाता है.

सामान्य तौर पर कम भड़कीले कपड़े पहनने वाली मिशेल बहुत फिट हैं और टीवी कार्यक्रम में पुशअप की प्रतियोगिता से भी वह परहेज नहीं करती.

एन रोमनी

63 साल की एन रोमनी अपने जीवन के 19वें साल से मिट रोमनी के साथ हैं. इससे पहले स्कूल में ही दोनों का प्रेम था. एएफपी समाचार एजेंसी लिखती है," युवा मिट रोमनी के दिमाग में उस सम व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी शायद नहीं थी जब वह घुड़सवारी कर रही एन लुइस डेवीस नाम की एक लड़की पर कंकड़ फेंका करते थे. वह उस समय कब स्काउट थे लेकिन एन उनके दिलो दिमाग में बस चुकी थी."

Mitt Romney USA Republikaner Kandidat
तस्वीर: Reuters

उन्होंने हाई स्कूल से ही डेटिंग शुरू कर दी थी और 1969 में दोनों ने शादी कर ली. 70 से 81 के बीच उनके पांच लड़के हुए. 1970 में पहले बेटे के समय एन स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं.

रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेन्शन में उन्होंने कहा, "आप मिट पर पूरा विश्वास कर सकते हो. वह अमेरिका से प्यार करते हैं. वह हमें बेहतर जगह पर ले जाएंगे. वह हमें निराश नहीं करेंगे. वह अमेरिका को ऊपर ले जाएंगे." 

एन खुद के बारे में कहती हैं, "मैंने चुनाव किया कि मैं घर में रहूं और पांच लड़कों की देखभाल करूं. यकीन मानिए यह मेहनत का काम था." हालांकि 70 के दशक में स्त्रीवादी रहे अमेरिका में उन पर काफी दबाव बना और उनकी मां ने भी जल्दी शादी करने पर एन की आलोचना की थी. 

कई महीने से चुनावी अभियान में रोमनी का साथ दे रही एन अपने पति के बारे में काफी रक्षात्मक हो गई. पार्टी में मिट रोमनी के आलोचकों का विरोध करने वालों को उन्होंने चुप रहने की सलाह दी और कहा कि व्हाइट हाउस को मिट जैसे वयस्क व्यक्ति की जरूरत है.

पांच बच्चों और 18 पोते पोतियों वाले मिट और एन एक दूसरे को स्वीटी नाम से संबोधित करते हैं. उनका साफ सुथरा, मोरमोन ईसाई मूल्यों वाला परिवार है. 1988 में वह मल्टिपल स्केलेरोसिस से बीमार हुई लेकिन पारंपरिक दवाइयों और थेरेपी से उन्हें आराम हुआ. हाल ही में वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी. 16 अप्रैल 1949 को मिशिगन के एक रईस परिवार में एन पैदा हुई. उनके पिता उद्योगपति थे और वेल्स से आ कर अमेरिका बसे थे.

पति के बारे में बीवियों की राय

मिशेल

-कार में पास की सीट के दरवाजे पर छेद था जिससे मुझे सीधे लोहा दिखाई देता था.

"वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिसके पास एक छोटा टेबल था, जो उन्होंने कचरे में से उठाया था. उनके पास दो जोड़ी जूते थे जो उनके पैर से एक साइज छोटे थे."

-"पहली बार मुझे लगा कि राष्ट्रपति बनने के बाद कोई नहीं बदलता. यह दिखाता है कि आप क्या हो."

-"मुझे नहीं लगता था कि यह संभव है. लेकिन आज मैं अपने पति को चार साल पहले की तुलना में ज्यादा प्यार करती हूं."

एन

-"हमने शादी की और सेलर के एक अपार्टमेंट में रहने लगे. साथ में हम कॉलेज जाते. घर का काम हमने बांट लिया था. हमारा खाने का टेबल फोल्डिंग था. जिसे हम कपड़े प्रेस करने के लिए भी इस्तेमाल करते."

-"मैं अभी भी उस लड़के से बेहद प्यार करती हूं जिसे मैं हाईस्कूल की डांस इवनिंग के दौरान मिली थी."

रिपोर्टः आभा मोंढे (एएफपी, डीपीए)

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी