जन्मदिन के दिन शोक में सचिन
२४ अप्रैल २०११सचिन जन्मदिन के दिन मायूस हैं. उन्हें सत्य साईं बाबा के निधन का दुख है. रविवार सुबह सत्य साईं बाबा के निधन से पहले सचिन ने ट्विटर पर लिखा, "मैं सत्य साईं बाबा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि इस काम में सब मेरा साथ देंगे." साईं बाबा के निधन का समाचार मिलने के बाद सचिन बिल्कुल शांत से हो गए. होटल कर्मचारियों के मुताबिक उन्होंने रविवार सुबह नाश्ता भी नहीं मंगवाया.
क्रिकेट रिकॉर्ड बनाने और पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाले सचिन के बारे में कहा जाता है कि वह कभी भी अपना जन्मदिन जोरशोर से नहीं मनाते हैं. जब तेंदुलकर क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तब वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अकेले में वक्त गुजारना पसंद करते हैं. लेकिन तेंदुलकर को जन्मदिन का तोहफा पहले ही मिल चुका है, विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के रूप में. ट्रॉफी भले ही महेंद्र सिंह धोनी ने उठाई हो, लेकिन विश्व कप की शुरुआत से पहले ही पूरी टीम तेंदुलकर के लिए खिताब जीतना चाहती थी. और ऐसा ही हुआ. तेंदुलकर ने इससे पहले पांच विश्व कप खेले हैं और यह उनका अंतिम विश्व कप कहा जा सकता है.
रविवार को आईपीएल के तहत तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम की अगुवाई करेंगे. और मैच हो रहा है डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ. जाहिर है कि आईपीएल में टीमों के मालिक और कई सारे फिल्मस्टार भी मौजूद होंगे. इन हालात में तेंदुलकर के अकेले जन्मदिन मनाने की ख्वाहिश पूरी हो ही नहीं सकती.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः आभा एम