जब मैर्केल से मिलने कुत्ते के साथ आए थे पुतिन
अंगेला मैर्केल के राजनीतिक मंच से विदाई के मौके पर कई समकक्ष नेताओं ने उनके लंबे कार्यकाल को याद किया है. इनमें व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं जिन्होंने एक बार मैर्केल से मुलाकात के दौरान अपने कुत्ते को खुला छोड़ दिया था.
बराक ओबामा
मैर्केल की संभवतः आखिरी यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन के मौके पर उनके लिए भेजे एक वीडियो संदेश में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, "इतने सालों तक नैतिकता भरा नेतृत्व देने के लिए आपके प्यारे लोग और पूरी दुनिया आपके प्रति कृतज्ञ है." उन्होंने अपने सिद्धांतों को "आत्म-हित की किसी भी संकीर्ण परिभाषा" से ऊपर रखने की मैर्केल की क्षमता की भी सराहना की.
जो बाइडेन
ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहे मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मैर्केल को "एक बहुत अच्छा दोस्त, एक निजी दोस्त और अमेरिका का दोस्त" बताया. उन्होंने मैर्केल के "मजबूत, सिद्धांतवादी नेतृत्व" की सराहना की.
इमानुएल माक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों को यूरोप में मैर्केल का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता है. माक्रों ने एक ट्वीट में कोरोनावायरस महामारी जैसे कई मुश्किल हालात में यूरोप का नेतृत्व "प्रतिबद्धता" और "संकल्प" से करने की सराहना दी. उन्होंने लिखा, "प्रिय अंगेला, यूरोप के लिए सभी संघर्षों में नेतृत्व देने के लिए आपका धन्यवाद. 16 साल की प्रतिबद्धता का सारांश एक ट्वीट में नहीं किया जा सकता."
बोरिस जॉनसन
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मैर्केल के लिए एक परीक्षा लेने वाले समकक्ष रहे हैं. इसके बावजूद जुलाई में जब वो यूके गई थी, तब जॉनसन ने उनसे कहा था, "आपकी वैज्ञानिक विशेषज्ञता महामारी के प्रति पूरी दुनिया की प्रतिक्रिया को दिशा देने में मददगार साबित हुई." उन्होंने मैर्केल के कूटनीतिक कौशल की भी सराहना की.
टोनी ब्लेयर
अगर पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का बस चलता तो ब्रिटेन कभी भी यूरोपीय संघ छोड़ के नहीं जाता. मैर्केल की सराहना में उन्होंने कहा, "यूरोप जिन बेहद मुश्किल सालों से निकला है ऐसे समय में उसे एक साथ बांधे रखना एक असाधारण उपलब्धि है."
रेचेप तैयप एरदोवान
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोवान के साथ मैर्केल की कई समस्याएं रही हैं लेकिन उन्होंने मैर्केल को "दोस्त" और "प्रिय चांसलर" जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए उन्हें एक तजुर्बेकार राजनीतिज्ञ बताया. एरदोवान ने यह भी कहा कि मैर्केल का तरीका हमेशा "समझदार और समाधान उन्मुख" होता था.
शी जिन पिंग
मैर्केल हमेशा चेन के उदय की प्रशंसक रही हैं. बस अपने कार्यकाल के अंत के समय वो थोड़ी ज्यादा संशयात्मक हो गईं. चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने वीडियो लिंक के जरिए उन्हें अलविदा कहा और उन्हें "चीन का पुराना दोस्त" बताया. यह उपाधि उन्होंने व्लादिमीर पुतिन, फिदेल कास्त्रो और रॉबर्ट मुगाबे को भी दी.
व्लादिमीर पुतिन
पुतिन की मैर्केल के बारे में अच्छी राय नहीं है. हाल ही में उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें मैर्केल की कमी खलेगी, तो उन्होंने कहा, "वो 16 सालों तक सत्ता में रहीं, जो की उल्लेखनीय है." यह तस्वीर 2007 की है, जब मैर्केल रूस गई थीं. मैर्केल के कुत्तों से डरने की जानकारी सार्वजनिक है, लेकिन पुतिन ने उनकी मौजूदगी में अपने पालतू लैब्राडोर को खुला छोड़ दिया और मैर्केल को सूंघने दिया.
जॉर्ज डब्ल्यू बुश
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से मिलने मैर्केल एक बार टेक्सास स्थित उनकी रैंच पर गई थीं. बुश ने मैर्केल का एक चित्र भी बनाया है. उन्होंने हाल ही में डीडब्ल्यू से कहा, "मैर्केल एक बेहद महत्वपूर्ण पद को दर्जा और गरिमा दी. जर्मनी के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या होगा इस संबंध में उन्होंने बहुत कठिन फैसले लिए और सिद्धांतों के आधार पर लिए." (क्रिस्टॉफ हास्सेलबाक)