जयललिता आज लेंगी शपथ
१६ मई २०११63 साल की जयललिता का शपथ ग्रहण समारोह चेन्नई के ऐतिहासिक मद्रास यूनिवर्सिटी ऑडिटोरिम में होगा. लगभग सवा 12 बजे दोपहर में होने वाले इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और सीपीआई महासचिव एबी बर्धन भी शामिल होंगे.
इससे पहले एआईएडीएमके ने जयललिता को पार्टी विधायक दल का नेता चुना. इसके बाद जयललिता ने राज्यपाल एसएस बरनाला के साथ बैठक की और शपथ ग्रहण समारोह के बारे में चर्चा की. हालांकि एआईएडीएमके गठबंधन में कुछ दूसरी पार्टियां भी शामिल हैं. लेकिन वे सरकार में शामिल नहीं हो रही हैं. तमिलनाडु में आम तौर पर सहयोगी पार्टियां सरकार में नहीं रहती हैं.
34 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल में 25 नए और नौजवान चेहरे नजर आएंगे. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता ओ पन्नेरसेलवन भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. 2001 में जब कानूनी बाधाओं की वजह से जयललिता मुख्यमंत्री नहीं बन पाई थीं, तो पन्नेरसेलवन ने ही राज्य की कमान संभाली थी. वह वित्त विभाग संभालेंगे. वरिष्ठ नेताओं में केए सेगोतियन भी हैं, जो कृषि मंत्री बन रहे हैं.
रोयापीठा में एआईएडीएमके के विधायकों की बैठक हुई. जीते हुए 146 विधायकों ने सर्वसम्मति से जयललिता को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया. जयललिता और उनकी सहयोगी पार्टियों ने 234 सदस्यों वाली विधानसभा में 200 सीट जीती हैं.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद जयललिता ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में कानून और व्यवस्था लागू करना तथा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना होगी. 1991 से 1996 और फिर 2001 से 2006 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकीं जयललिता ने कहा, "मेरी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था लागू करने की होगी. राज्य की अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. पिछले पांच साल में हम बहुत पीछे गए हैं."
उन्होंने बिजली व्यवस्था की भी चर्चा की और कहा कि सभी समस्याओं पर एक के बाद एक ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने राज्य की जनता से वादा किया कि उन्हें सुरक्षा को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
नक्षत्रों में यकीन रखने वाली जयललिता राहु कलम (सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक) और यामा कंदम (साढ़े 10 से 12 बजे तक) के दूसरे योनी में प्रवेश होने के बाद ही सवा 12 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह