1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी और पुर्तगाल जीते

१४ जून २०१२

जर्मनी ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे मैच में अपने धुर प्रतिद्वंद्वी नीदरलैंड्स को मात दी जबकि पुर्तगाल ने डेनमार्क को रोमांचक मैच में हरा कर टूर्नामेंट में वापसी की है.

https://p.dw.com/p/15EIn
तस्वीर: Reuters

यूक्रेन के खारकीव शहर में हुए दूसरे मैच में जर्मनी ने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराया. जर्मनी की ओर से दोनों गोल स्ट्राइकर मारियो गोमेज ने किया. कोच योआखिम लोएव की टीम अब ग्रुप में पहले स्थान की ओर बढ़ रही है. नीदरलैंड्स को जर्मनी के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा था. इस हार के बाद विश्वकप का उपविजेता नीदरलैंड्स टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा झेल रहा है. जबकि जर्मन टीम के लिए अगले मैच में डेनमार्क से बराबर रहना ही उसे पहला स्थान दिलाने के लिए काफी होगा.

गोमेज का कमाल

खारकीव के मेटलिस्ट स्टेडियम में 36,000 दर्शकों के सामने पुर्तगाल के खिलाफ एक मात्र गोल करने वाले गोमेज ने 24वें मिनट में ही हॉलैंड पर हमला बोला और पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. उन्होंने 38वें मिनट में टूर्नामेंट का अपना तीसरा गोल कर हाफ टाइम से पहले अपनी टीम टीम को 2-0 की सुरक्षित बढ़त दे डाली. दोनों ही गोलों के लिए पास बास्टियान श्वाइनश्टाइगर ने दिया.

UEFA EURO 2012 Europameisterschaft Deutschland vs Niederlande Tor Gomez 1:0
जर्मनी के लिए गोमेज का गोलतस्वीर: AP

नीदरलैंड्स की ओर से रोबिन फान पैरसी ने 73वें मिनट में गोल किया और गोलों का अंतर घटाकर एक कर दिया. उसके बाद जर्मन टीम के लिए फिर से घबराहट के पल शुरू हो गए. टीम के लिए सवाल था ड्रॉ या जीत. 34 डिग्री सेल्सियस में खेल रहे सारे खिलाड़ी थके दिख रहे थे. लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाड़ी खेल के अंतिम मिनटों में कोई चमत्कार नहीं दिखा पाए.

उधर ग्रुप के दूसरे मैच में पुर्तगाल ने वापसी की है. डेनमार्क को 3-2 से हराने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम की नजरें फिर से क्वार्टर फाइनल पर हैं. पहले मैच में पुर्तगाल जर्मनी से हार गया था. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उसे हर हालत में नीदरलैंड्स को हराना होगा, लेकिन इसके लिए जर्मनी को डेनमार्क को भी हराना होगा.

रोमांचक खेल

लवीव में 30,000 दर्शकों के सामने पेपे ने 24वें मिनट में गोल कर पुर्तगाल को बढ़त दिलाई. हेल्डर पोस्टिगा ने 36वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. डेनमार्क की ओर से निकलास बेंटर ने 41वें मिनट में गोल कर उम्मीदें बनाए रखी और पुर्तगाल पर दबाव भी. बेंटर ने खेल खत्म होने के दस मिनट पहले एक और गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया और रोमांच बढ़ा दिया.

UEFA EURO 2012 Europameisterschaft Portugal vs Dänemark Varela Tor 3:2
पुर्तगाल के लिए वरेला का गोलतस्वीर: Reuters

लेकिन अंतिम फैसला सिल्वेस्त्री वरेला के हाथों हुआ. उसने 87वें मिनट में गोल कर पुर्तगाल की जीत 3-2 से पक्की कर दी. उसके बाद बचे हुए समय में डेनमार्क के लिए कोई मौका नहीं मिला. पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो व्यक्तिगत रूप से दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी साबित हुए. उनके पास गोल करने के दो-दो पक्के मौके थे. लेकिन 49वें और 78वें मिनट में आए इन मौकों का वे लाभ नहीं उठा पाए.

पोलैंड और रूस के बीच हुए मैच से पहले हुए दंगों के एक दिन बाद यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा ने दंगों की निंदा की है और कहा है कि संगठन मैच के पहले और बाद में हुए उपद्रवों को अस्वीकार करता है. वॉरसा में सिटी सेंटर और नेशनल स्टेडियम के करीब हुए हिंसक दंगों में 20 लोग घायल हो गए थे. उनमें 10 पुलिसकर्मी भी हैं. उपद्रवों के सिलसिले में 184 हूलिगनों को गिरफ्तार किया गया है.

चेक गणराज्य के खिलाफ यूरोपीय चैंपियनशिप के पहले मैच में रूसी फैंस के दुर्व्यवहार के लिए रूसी फुटबॉल फेडरेशन को कड़ी सजा दी गई है. अगर सजा पर अमल होता है तो रूस की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. यूएफा की अनुशासन समिति ने कहा है कि 2016 के यूरोपीय टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन दौर में रूसी टीम के छह प्वाइंट काट लिए जाएंगे. इस सजा को निलंबित सजा में बदल दिया गया है.

एमजे/ओएसजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें