1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में विनाशकारी ई कोलाई का कहर

१ जून २०११

जर्मनी में विनाशकारी ईहेक बैक्टीरिया से अब तक 15 लोग मारे गए हैं. 365 और लोग इन्फेकशन का शिकार हुए हैं. अधिकारी अब भी बैक्टीरिया के स्रोत को ढूंढ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11SNe
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी की रॉबर्ट कॉख संस्था के मुताबिक ई कोलाई बैक्टीरिया की एक प्रजाति ईएचईसी या ईहेक से होने वाले संक्रमण के 365 नए मामले सामने आए हैं और कुल 1,500 लोग बीमारी से ग्रस्त हैं. इनमें से एक चौथाई लोग हेमोलाइटिक यूरेमिक सिंड्रोम एचयूएस का शिकार हुए हैं जिसमें गुर्दों और खून पर बुरा असर पड़ता है. एचयूसी संक्रमण से अब तक कुल 16 लोग मारे गए हैं. यह सारे लोग उत्तर जर्मनी की यात्रा कर के आए थे. 15 लोग जर्मनी में मारे गए हैं जबकि एक व्यक्ति स्वीडेन का था. अब तक बैक्टीरिया के स्रोत के बारे में पता नहीं चल सका है.

Salatgurke EHEC Spanische Gurken als Ehec-Quelle identifiziert
तस्वीर: AP

जर्मनी की उपभोक्ता संरक्षण और कृषि मंत्री इल्से आइग्नर ने बुधवार को कहा कि सरकार ने स्पेन में बैक्टीरिया के स्रोत होने की गलत खबर दी. उन्होंने कहा, "स्पेन से आने वाले कुछ खीरों में ई कोलाई के रोगाणु पाए गए थे और इसलिए यूरोपीय नियमों के मुताबिक एलर्ट जारी करना पड़ा." मंगलवार को हैम्बर्ग के अधिकारियों ने बताया कि स्पेन के खीरों में बैक्टीरिया और बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया अलग थे.

उधर, स्पेन सरकार ने कहा है कि वह हैम्बर्ग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज करने की सोच रहा है. स्पेन में किसानों का कहना है कि इस अफवाह के बाद उन्हें हर हफ्ते लगभग दो करोड़ यूरो का नुकसान हो रहा है. इस संकट से देश में 70,000 लोगों की नौकरियां जा सकती हैं. यूरोपीय संघ में स्पेन में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए जमाल