1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में विवादास्पद बैंकर को हटाने का फैसला

३ सितम्बर २०१०

कई दिनों के हील हवाले के बाद जर्मन केंद्रीय बैंक ने मुसलमानों और यहूदियों के बारे में टिप्पणियों के कारण विवादों में आए डाइरेक्टर थीलो जारात्सीन से अलग होने का फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/P331
थिलो जारात्सीनतस्वीर: picture-alliance/dpa

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पूरे मामले पर विचार के बाद राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ से मुसलमानों और यहूदियों के बारे में टिप्पणियों के लिए आलोचना के केंद्र में आए जारात्सीन को हटाने को कहा है.

जारात्सीन को निकाला जाना अपनी स्वतंत्रता के लिए जाने जाने वाले जर्मन बुंडेसबांक के इतिहास की अभूतपूर्व घटना है. अब तक बैंक के किसी डाइरेक्टर को निकाला नहीं गया है. दरअसल बैंक खुद डायरेक्टरों को निकाल भी नहीं सकता है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सलाह पर राष्ट्रपति को ऐसा करने का हक है.

Berlin Demonstration Buchvorstellung Thilo Sarrazin NO FLASH
तस्वीर: AP

बुंडेसबांक कई दिनों से जारात्सीन पर फैसले को टाल रहा था. गुरुवार को फैसले की घोषणा करते हुए बैंक के प्रमुख अक्सेल वेबर ने कहा कि फैसला एकमत से हुआ. अब तक जर्मन मुद्रा बैंक को अपने एक डाइरेक्टर को निकालने के लिए ऐसे कठोर कदम का सहारा नहीं लेना पड़ा था. बैंक के फैसले के बाद जारात्सीन की पार्टी सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ने भी उन्हें पार्टी से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पहले ही जारात्सीन को हटाने की मांग करने वाली चांसलर अंगेला मैर्केल ने बुंडेसबांक के फैसले पर टिप्पणी करते हुए उसे अत्यंत सम्मानजनक बताया है. राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ ने कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्रपति जारात्सीन को निकाले जाने के आवेदन पर विचार करेंगे.

अपनी नई किताब "जर्मनी खुद को खत्म कर रहा है" में विदेशियों में समेकन के अभाव पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों के कारण जारात्सीन से इस्तीफे की मांग की जा रही थी. उनके इस बयान की कि यहूदियों में एक खास प्रकार का जीन होता है, कड़ी आलोचना हो रही है. लोकतांत्रिक पार्टियों के अलावा यहूदी संगठन भी जारात्सीन को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे.

अब बुंडेसबांक द्वारा जारात्सीन को बर्खास्त करने के आवेदन की आम तौर पर सराहना हुई है.एसपीडी के अध्यक्ष जिगमार गाब्रिएल ने बुंडेसबांक के फैसले को "तर्कसंगत फैसला" बताया है. ग्रीन पार्टी की प्रमुख क्लाउडिया रोठ ने कहा है कि अब राष्ट्रपति को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. तुर्क समुदाय के केनान कोलात ने कहा, "यह जारात्सीन की मानवविरोधी निंदा अभियान के खिलाफ स्पष्ट संकेत है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़