1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में हर तीन सेकंड पर साइबर हमले

५ फ़रवरी २०११

जर्मनी के गृह मंत्री थोमस दे मिजियेर ने इंटरनेट में साइबर हमलों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि हर दो या तीन सेकंड पर जर्मन इंटरनेट में साइबर हमले होते हैं. सरकार बना रही है व्यापक साइबर सुरक्षा रणनीति.

https://p.dw.com/p/10BCY
तस्वीर: dapd

जर्मनी के गृह मंत्री थोमस दे मिजियेर ने इंटरनेट में साइबर हमलों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि हर दो या तीन सेकंड में जर्मन इंटरनेट पर साइबर हमले होते हैं.

Symbolbild Computersicherheit
तस्वीर: picture-alliance/chromorange

गृह मंत्री दे मिजियेर ने दैनिक डी वेल्ट के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि जर्मनी के सरकारी नेटवर्क पर दिन में चार से पांच बार हैकिंग की कोशिश की जाती है. उन्होंने कहा, "सुरक्षित तरीके से सबूत दिए बिना हमारा मानना है कि ये दूसरे देशों की खुफिया एजेंसियों की भागीदारी से होते हैं." वह पहली बार म्यूनिख में हो रहे सुरक्षा सम्मेलन में विस्तार से साइबर युद्ध पर अपने विचार व्यक्त करेंगे.

म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन में इस साल जिन विषयों पर चर्चा हो रही है उनमें मिस्र की स्थिति और वित्तीय संकट के सुरक्षा संबंधी पहलू के अलावा साइबर युद्ध के खतरे भी हैं.

पूरे जर्मनी पर खतरा

जर्मन गृह मंत्री ने इस संभावना से इंकार नहीं किया है कि इंटरनेट से होने वाले हमले के जरिए पूरे जर्मनी को जाम किया जा सकता है. एस्तोनिया में ऐसा 2007 में हुआ था जब कई दिनों तक बैंक, मंत्रालय और सुरक्षा दफ्तर काम करने की हालत में नहीं थे. गृह मंत्री ने कहा कि इंटरनेट इस बीच गंभीर संरचना हो गया है जिसे पानी और बिजली की तरह हर समय उपलब्ध रहना होगा.

डी वेल्ट का कहना है कि साइबर हमलों की संभावना को देखते हुए उससे सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय एक राष्ट्रीय साइबर प्रतिरक्षा केंद्र की स्थापना की योजना बना रहा है. वहां सूचना तकनीकी सुरक्षा दफ्तर के नेतृत्व में घरेलू खुफिया सेवा, नागरिक सुरक्षा कार्यालय और अन्य सरकारी दफ्तर काम करेंगे. दे मिजियेर ने कहा कि इसके अलावा उन क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी होंगे जिनमें इंटरनेट का काम करना जरूरी है ताकि हम काम कर सकें, कमा सकें और जी सकें.

जर्मन गृह मंत्री ने कहा कि साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए उद्यम पूरी तरह तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, "स्थिति बहुत अलग अलग है. कुछ उद्यमों की सुरक्षा व्यवस्था आदर्श है जबकि दूसरे इसे कतई गंभीरता से नहीं लेते. गृह मंत्रालय इस समय दूसरे मंत्रालयों के साथ व्यापक साइबर सुरक्षा रणनीति बनाने पर काम कर रहा है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें