1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन कपः धुरंधर बायर्न को डॉर्टमुंड ने धोया

१३ मई २०१२

चैंपियन लीग फाइनल से ठीक एक सप्ताह पहले जर्मन कप में बायर्न म्यूनिख की बुरी हार. डॉर्टमुंड ने 5-2 से हराया. रोबर्ट लेवांडोवस्की की तीन गोल किए. जर्मनी की सबसे ताकतवर मानी जाने वाली म्यूनिख का दबदबा टूटा.

https://p.dw.com/p/14uXI
बुंडेसलीगा के बाद जर्मन कप भीतस्वीर: picture alliance/augenklick

इसी के साथ बायर्न म्यूनिख पर डॉर्टमुंड की यह लगातार पांचवी जीत है. जर्मनी की घरेलू फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में वह बायर्न को पीछे छोड़ कर चैंपियन बन चुका है. खेल शुरू होने के तीसरे ही मिनट में जापानी खिलाड़ी शिंजी कागावा ने डॉर्टमुंड के लिए पहला गोल किया. इसके बाद डॉर्टमुंड के गोलकीपर के फाउल से बायर्न म्यूनिख को पेनल्टी का मौका मिला. हॉलैंड के खिलाड़ी आर्यन रॉबेन ने इस मौके को भुना कर स्कोर 1-1 से बराबर किया.
बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में दो धुरंधर टीमों का मैच देखने के लिए करीब 76 हजार दर्शकों में जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल और राष्ट्रपति योआखिम गाउक सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं.

DFB Pokalfinale Bayern München Borussia Dortmund Tor Lewandowski
लेवांडोवस्की ने डॉर्टमुंड के लिए चौथा गोल कियातस्वीर: Reuters

41वें मिनट में मैट हुमेल्स की पेनल्टी के कारण डॉर्टमुंड को बढ़त का मौका मिला. रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने हाफ टाइम के पहले और बाद में एक एक गोल किया. इसके बाद फ्रांक रिबेरी ने 75वें मिनट में बायर्न म्यूनिख के लिए एक और गोल किया. इसके बाद लेवांडोवस्की ने तीसरा गोल दाग कर डॉर्टमुंड की जीत पक्की कर दी. कोच युर्गेन क्लॉप की खुशी का पारावार नहीं था. "डॉर्टमुंड के लिए इससे अच्छा फाइनल हम सोच ही नहीं सकते थे. हमने अपना प्लान अच्छे से साकार किया, बढ़िया गोल किए. हम इस समय क्या महसूस कर रहे हैं यह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता." क्लॉप की कोच के तौर पर यह पहली जर्मन कप ट्रॉफी है. टीम के कप्तान सेबास्टियान केल ने 1989 के बाद डॉर्टमुंड के लिए पहली बार ट्रॉफी उठाई.

उधर हार से दुखी और हतप्रभ बायर्न के कोच युप हाइकेंस ने कहा, "हमें शिकायत नहीं करनी चाहिए क्योंकि हमारी रक्षा पंक्ति का खेल बुरा था. हमें यह स्वीकार करना होगा कि जीत हमारे लिए नहीं थी. लेकिन फिलहाल हमारा लक्ष्य दूसरा है. चैंपियंस लीग के फाइनल तक हमें इस सदमे से उबरना होगा. वह एकदम अलग गेम होगा."

जापान के शानदार खिलाड़ी शिंजी कागावा इंग्लिश प्रीमियर लीग में जाना चाहते हैं. उन पर मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर अलेक्स फर्ग्यूसन की नजर थी.

DFB Pokalfinale Bayern München Borussia Dortmund Jubel Robert Lewandowski
जीत की खुशीतस्वीर: AP

जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर मानुएल नॉयर गोल रोकने में सफल नहीं हो सके. बायर्न के कप्तान फिलिप लाम ने कहा, "हम 90 मिनट के दौरान बेहतर टीम थे लेकिन कई बड़ी गलतियां की और डॉर्टमुंड को आक्रमण के कई मौके दिए. उन्होंने अपने मौके अच्छे से भुनाए. हम यह गलतियां अगले हफ्ते करने का जोखिम नहीं उठा सकते."

बुंडेसलीगा के चैंपियन डॉर्टमुंड ने 103 साल में पहली बार दो घरेलू प्रतियोगिताएं जीती है. वहीं 15 बार डीएफबी कप जीतने वाले बायर्न म्यूनिख की नजरें अब चैंपियंस लीग पर है.

एएम/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें