जापान भूकंपः हजार के मरने की आशंका, बचाव कार्य तेज
१२ मार्च २०११जापान में अब भी सुनामी की चेतावनी हटाई नहीं गई है. उत्तर पूर्वी तटों पर कई घर जल रहे हैं और शहरों के कई हिस्से पानी में डूबे हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि हजार लोग मारे गए हो सकते हैं. दिन के चढ़ने के साथ भयावहता का मंजर और खतरनाक होगा.
क्योदो समाचार एजेंसी के मुताबिक भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हिस्सों में लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और बाहर निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं. विनाशकारी भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर राहत कार्य को शुरू किया गया है और उत्तर पूर्व में राहत पहुंचाने के काम में तेजी आ रही है.
सेना हरकत में आ गई है और राहत के काम में 300 विमानों और 40 जहाजों की मदद ली जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि जापान में एक अमेरिकी विमानवाही पोत पहले से ही तैनात है जबकि दूसरा वहां जल्द पहुंच जाएगा. ओबामा ने भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना का इजहार किया है.
शुक्रवार को जापान में आए भूकंप का केंद्र उत्तर पूर्वी शहर सेंडाई में था. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी होने के कुछ ही देर बाद जारी विडियो में देखा गया कि किस तरह से दस मीटर ऊंची लहरों ने सब लील लिया. हालात हो देखते हुए दुनिया भर के 45 देशों ने तुरंत मदद की घोषणा की है.
उत्तर पूर्व में कहर
उत्तर पूर्वी शहर केसेन्नुमा के अधिकतर घरों में आग लगी हुई है और एक तिहाई शहर पानी में डूबा हुआ है. वहीं सेंडाई की हालत भी बुरी है. जहां सेंडाई में दस लाख लोग रहते हैं वहीं केसेन्नुमा की जनसंख्या 74 हजार है.
जापान में आपात स्थिति से निपटने के लिए आपात बजट जारी किया गया है. जो विनाश लीला सुनामी लहरों के कारण हुई है उससे जान माल के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. जापान भूकंप प्रभावित इलाकों में आता है और इस भूकंप ने एक बार और मनुष्य को प्रकृति के आगे बौना साबित कर दिया है.
सेंडाई में एक बड़ा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है. करीब 140 लोग जिसमें बच्चे भी शामिल हैं, वह एक स्कूल में गए लेकिन वह भी अभी पानी में घिरे हुए हैं.
जापान की भूकंप और सुनामी चेतावनी प्रणाली दुनिया में सबसे अच्छी मानी जाती है लेकिन जब तक लोग इस चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते तब तक देर हो चुकी थी. तटीय हिस्सों की सुरक्षा के लिए जापान में कई बांध, फ्लडगेट्स भी बनाए गए हैं लेकिन जानकारों का मानना है कि शुक्रवार को आए भूकंप और सुनामी से कोई चेतावनी प्रणाली नहीं बचा सकती.
टोकियो में बस और ट्रेने बंद होने के कारण कई लोग अपने ऑफिसों में ही सोए.
सुनामी की चेतावनी
जापान में शनिवार की सुबह भी सुनामी की चेतावनी हटाई नहीं गई. वहीं जापान के भूकंप के बाद हवाई द्वीप और कैलिफोर्निया में ऊंची लहरों के कारण जहाजों को नुकसान हुआ. करीब नौ लोग बह गए जिनमें से आठ को बचा लिया गया. लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि कैलिफोर्निया के तट पर करीब पैंतीस नावें चकनाचूर हो गई हैं. और करीब चार हजार लोगों को निचले इलाकों से जाने के लिए कहा गया है.
सुनामी लहरों ने सांता क्रूज के बंदरगाह को भारी नुकसान पहुंचाया. हवाई में पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. चिली में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. वहां के सुदूर ईस्टर द्वीप द्वीप पर भूकंप के बाद ऊंची लहरें देखी गईं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एस गौड़