जीत के साथ म्यूनिख तीसरे स्थान पर
२३ जनवरी २०११बायर्न म्यूनिख ने काइजरलाउटर्न को 5-1 से रौंद दिया और बुंडेसलीगा में तीसरे स्थान पर छलांग लगाई. इससे पहले काइजरलाउटर्न के हाथों म्यूनिख को 0-2 से हैरान कर देने वाली हार का सामना करना पड़ा और म्यूनिख ने यह मैच जीत कर पुरानी हार का बदला ले लिया. म्यूनिख के कोच लुइस फॉन गाल ने मैच के बाद कहा, "हम तीसरे नंबर पर हैं और सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."
म्यूनिख के लिए पहला गोल आर्यन रोबेन ने किया. पहले हाफ की आखिरी किक पर गोलकीपर टोबियस जिपेल को छकाते हुए रोबेन ने बॉल पोस्ट में पहुंचा दी. म्यूनिख के लिए अगले हाफ में गोमेज का जलवा रहा और उन्होंने तीन गोल ठोंके. गोमेज ने 47वें, 80वें और 85वें मिनट में गोल जड़कर मैच काइजरलाउटर्न की पकड़ से बिलकुल बाहर कर दिया. म्यूनिख के लिए पांचवा गोल थॉमस म्यूलर ने किया जबकि काइजरलाउटर्न के लिए एकमात्र गोल 62वें मिनट में यान मोरावेक की किक से हुआ.
निराश डोर्टमुंड
बुंडेसलीगा में पहले नंबर पर चल रहे डोर्टमुंड को श्टुटगार्ड के साथ मैच ड्रॉ खेलना पड़ा जिससे उसे निराशा जरूर हुई होगी. मैच 1-1 से बराबर रहा. श्टुटगार्ट के खिलाफ डोर्टमुंड पूरे नियंत्रण में दिखाई दिया लेकिन गोल करने के लिए उन्हें 43वें मिनट तक का इंतजार करना पड़ा जब मारियो गोएत्जे ने एक तेज हमले के बाद गोल कर दिया. गोल करने के कई मौके बर्बाद करने का खामियाजा डोर्टमुंड को तब भुगतना पड़ा जब श्टुटगार्ट ने मैच खत्म होने के पांच मिनट पहले गोल ठोंक कर मैच बराबरी पर ला दिया.
बुंडेसलीगा के अन्य मैचों में माइंत्ज को वोल्फ्सबर्ग के हाथों 0-1 की हार झेलनी पड़ी जबकि फ्राइबुर्ग का न्यूरेमबर्ग के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. शुक्रवार को हैम्बुर्ग ने आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट को 1-0 से हराया जबकि कोलोन ने वैर्डर ब्रैमेन को 3-0 से पटखनी दी. रविवार को होफेनहाइम का मुकाबला सेंट पाउली से होगा जबकि लेवरकूजेन का मुकाबला म्योनचेन ग्लाडबाख से होना है.
बुंडेसलीगा में अब डोर्टमुंड के 47 अंक हैं और दूसरे स्थान पर चल रहे हनोवर से वह 13 अंक आगे है. हनोवर के 34 अंक हैं. हनोवर को शाल्के ने 1-0 से हरा दिया है. बायर्न म्यूनिख और माइंत्ज के 33 अंक हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार