जूते के नए शिकार, परवेज मुशर्रफ
७ फ़रवरी २०११मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लंदन के एक जिले वाल्टहैमस्टो में मुशर्रफ एक जनसभा में बोल रहे थे. इस जनसभा में डेढ़ हजार से ज्यादा लोग जमा थे. पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति को बोलते अभी पांच ही मिनट हुए थे कि एक व्यक्ति खड़ा हुआ और अपना जूता उनकी ओर फेंका.
हालांकि जूता मुशर्रफ तक पहुंचा नहीं. पाकिस्तान के समाचार चैनल जिओ न्यूज के मुताबिक जूता पहली लाइन के पास गिर गया और मुशर्रफ को नहीं लगा. जूता फेंकने वाले को सुरक्षाकर्मियों ने फौरन पकड़ लिया और उसे वहां से बाहर ले गए.
इस जनसभा को मुशर्रफ की नई पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने आयोजित किया था. अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते पूर्व राष्ट्रपति जगह जगह बैठकें कर रहे हैं. लगभग दो साल से लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे मुशरर्फ ने एलान किया है कि वह 2013 में अपने देश लौट जाएंगे और चुनावों में हिस्सा लेंगे.
हालांकि पाकिस्तान में उनकी पार्टी को ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है. लंदन में रह रहे पाकिस्तानियों के बीच परवेज मुशर्रफ की पार्टी को लेकर मिली जुली राय है. वाल्टहैमस्टो में रविवार को हुई जनसभा में भले ही डेढ़ हजार लोग पहुंचे लेकिन वहां भी मुशर्रफ को विरोध झेलना पड़ा. जूता फेंकने वाले के अलावा कम से कम दो और लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार