1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेब के लिए भारी यूरो 2012 फुटबॉल कप

१६ मई २०१२

यूरो कप 2012 की मेजबानी यूक्रेन और पोलैंड कर रहे हैं, लेकिन पैसे बनाने के चक्कर में होटलों में एक कमरे का दाम दस गुने से ज्यादा बढ़ गया है. खाने पीने को लेकर भी विवाद चल रहा है.

https://p.dw.com/p/14wHW
वॉरसा का नेशनल स्टेडियमतस्वीर: Osram

पोलैंड अपना व्यावसायिक चेहरा दिखा रहा है. होटल के कमरे राजधानी वॉरसा के नैशनल स्टेडियम के जितने पास होते हैं, उनके दाम उतने ही ज्यादा बढ़ा दिए जा रहे हैं. स्टेडियम से दस मिनट की दूरी पर एक फ्लैट का किराया करीब 2,500 यूरो है. खेलों से पहले एक कमरे का किराया केवल 450 यूरो था.

वॉरसा में स्टेडियम के पास एक होटल ने वहां के गांवों से प्रेरित होकर अपने कमरों को सजाया है. वहां एक रात के लिए ग्राहकों को 700 यूरो तक खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन जिन फुटबॉल फैंस के पास देने को इतने पैसे नहीं है, उनके लिए खास कैंपिंग जगहों का इंतजाम किया गया है जहां एक रात बिताने के लिए उन्हें केवल 10 यूरो खर्च करने होंगे.

EM-Stadien 2012 Ukraine Stadion Arena Lwiw
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आयोजनकर्ता ज्यादातर रूस से आने वाले अमीर फुटबॉल प्रेमियों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. वॉरसा के पास मॉडलिन हवाई अड्डा पहले सेना के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आज कल सस्ते एयरलाइन्स यहां पर आते हैं. 2012 के यूरोकप के लिए रूस के अमीर अपने निजी विमानों के साथ मॉडलिन में लैंड कर सकेंगे.

यूक्रेन की राजधानी कीएव में भी हालत बहुत अच्छी नहीं है. फुटबॉल मैचों के लिए यूरोप भर से 30,000 मेहमानों के आने की बात है. होस्टलों को फुटबॉल फैंस के लिए खास तौर पर बदला जा रहा है. सरकार ने तारास शेवचेंको विश्वविद्यालय के होस्टलों को पर्यटकों के लिए बदलने के आदेश दिए हैं और इसके लिए 30 लाख यूरो खर्च किए गए हैं. छात्रों से कहा गया है कि खेलों के वक्त उन्हें अपना कमरा छोड़ना होगा, जिस वजह से छात्रों और प्रशासन के बीच काफी परेशानी है. हालांकि विश्वविद्यालय को भी इस दौरान कमाने का मौका मिलेगा. एक रात के लिए पर्यटकों को यहां 10 से लेकर 85 यूरो तक देने पड़ेंगे.

होटल ही नहीं, कीएव और वॉरसा में खाने पीने के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. गर्मी में बीयर के दाम बढ़ने से आम लोग नाराज हैं और कई जगहों पर किराने की दुकानों को बंद करके वहां रस्तरां और कपड़ों की दुकानें खोल दी गई हैं.

एमजी/एमजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी