"जैक ही करा सकता है भारत को जंप"
२५ दिसम्बर २०१०गांगुली ने कहा, "डरबन टेस्ट में जैक (जहीर खान) पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. वैसे टॉस की भूमिका भी अहम रहेगी. लेकिन बैटिंग पर भी बहुत ध्यान देना होगा. लगातार अच्छी बैटिंग करनी होगी. मैं तो पूरी उम्मीद कर रहा हूं कि भारत वापसी करेगा."
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए क्योंकि वह जांघ की पेशी में खिंचाव की वजह से फिट नहीं थे. पहला टेस्ट भारत एक पारी और 25 रनों से हार गया था.
इस मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह कमजोर बोलिंग ही बनी. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 136 रन पर आउट करने के बाद 620 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. भारतीय गेंदबाज दक्षिणी अफ्रीकी बैटिंग को बांधने में पूरी तरह नाकाम रहे.
अब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत के लिए दूसरा टेस्ट ज्यादा बड़ी चुनौती बन गया है. यह टेस्ट डरबन में 26 दिसंबर से शुरू होगा.
बंगाल क्रिकेट डिवेलपमेंट कमेटी के चेयरमैन सौरभ गांगुली आजकल राज्य के क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं. फिलहाल में वह अपनी रणजी टीम के कमजोर प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं. बंगाल की क्रिकेट असोसिएशन के प्रमुख जगमोहन डालमिया मुलाकात के बाद गांगुली ने कहा, "हमें क्लब क्रिकेट का विकास करना होगा. हमने कुछ प्रस्ताव भेजे हैं जिन्हें लागू करना जरूरी है. चीजें बदलेंगी जरूर, लेकिन कुछ वक्त लगेगा.'
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम