1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जोकोविच और फेडरर सेमीफाइनल में

२५ फ़रवरी २०११

नोवाक जोकोविच के हाथों ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब गंवाने वाले रोजर फेडरर अब दुबई ओपन में उनके साथ खिताबी भिडंत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. जोकोविच और फेडरर दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

https://p.dw.com/p/10PBG
तस्वीर: AP

16 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फेडरर ने बेहतरीन शॉट लगाते हुए यूक्रेन के सर्गेई स्टाखओवस्की को 6-3, 6-4 से हराया. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर के सामने वर्ल्ड रैंकिंग में 43वीं वरियता वाले स्टाखओवस्की ज्यादा देर नहीं टिक पाए.

जोकोविच भी अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं. इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन को अपनी झोली में डाल कर उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की. अब दुबई ओपन में भी वह खिताबी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. 38वीं रैंकिंग वाले जर्मनी के फ्लोरियन मायर को जोकोविच ने 7-5, 6-1 से शिकस्त दी.

वैसे पहले सेट में मायर ने जोकोविच को अपने खेल से हैरान करते हुए 3-5 से पीछे कर दिया. लेकिन फिर जोकोविच ने उन्हें और गेम जीतने का मौका न देते हुए वापसी की और 7-5 से पहला सेट जीता. दूसरे सेट में जीत हासिल करने में उन्हें ज्यादा देर नहीं लगी और मायर 6-1 से हार गए.

फेडरर ने स्टाखओवस्की के खिलाफ एक साथ चार ऐस भी लगाए. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसा पहले भी किया है तो उन्होंने कहा, "हां, मैंने ऐसा किया है. मैं अपनी ऊर्जा को बचा कर रखने की कोशिश करता हूं. आप ट्रॉफी जीतने का मौका हाथ से नहीं निकलने देना चाहते."

वैसे दुबई ओपन की खिताबी जंग के लिए उन्हें जोकोविच की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. फ्लोरियन मायर को हराने के बाद जोकोविच ने कहा कि टेनिस एक मानसिक खेल है और इसमें काफी चीजें आपकी लय पर निर्भर करती हैं. अगर खिलाड़ी अपनी लय पा ले तो राह आसान हो जाती है.

सेमीफाइनल में जोकोविच का मुकाबला जर्मनी के टोमास बैर्डिश से होगा जबकि फेडरर के सामने स्विट्जरलैंड के रिचर्ड गैसक्वेट होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें