1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जोकोविच, शारापोवा रोलां गैरों पर अगले दौर में

२९ मई २०११

फ्रेंच ओपन में जीत का सिलसिला जारी रखने वाले नोवाक जोकोविच ने खुआन मार्टिन डेल पोर्टो को हरा दिया. मारिया शारापोवा ने भी अपनी प्रतिद्वंद्वी चान को हरा कर अगले दौर में जगह बना ली है.

https://p.dw.com/p/11Q4F
मारिया शारापोवातस्वीर: AP

नोवाक जोकोविच, एंडी मरे रफाएल नाडाल के साथ चौथे दौर में पहुंच गए हैं. दो बार उप विजेता रह चुके रॉबिन सोडरलिंग ने लिओनार्डो मेयर 6-1 6-4, 6-3 से हरा दिया. वहीं मारिया शारापोवा ने चान युंग यान को 6-2 6-3 से मात दी.

शुक्रवार को खराब लाइट के कारण दूसरे सेट में जब सभी का खेल रोका गया, तो जोकोविच ने इस समय को खेल में लौटने के लिए इस्तेमाल किया और 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से मैच जीता. मरे ने भी अपने मैच में गति बनाए रखी और जर्मनी के मिषाएल बेरर को 6-2, 6-3, 6-2 से हराया. हालांकि दूसरे सेट की शुरुआत में मिट्टी पर फिसलते समय उनका टखना मुड़ गया था.

Australian Open Federer vs Djokovic
रविवार को फेडरर का मैचतस्वीर: AP

मरे को अभी भी अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतना है. जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में वह जोकोविच से हार गए थे. मरे ने कहा, "मैं नहीं जानता कि अगला मैच खेल पाउंगा या नहीं. शायद खेलूं." अगर मरे फिट रहे तो उनका अगला मैच सर्बिया के विक्टोर त्रिकोची से होगा. रफाएल नाडाल सात साल में अपने छठे फ्रेंच ओपन खिताब के लिए खेल रहे हैं. उन्हें इवान ल्युबिचिच से खेलना है.

रविवार को रोजर फेडरर का भी चौथे दौर का मैच है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी