1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'टीम इंडिया पहले नंबर की हकदार'

८ अक्टूबर २०१०

क्रिकेट इतिहास के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम टेस्ट मैचों के मामले में दूसरे किसी भी देश की टीम से बहुत आगे है और वह वाकई पहले नंबर की हकदार है

https://p.dw.com/p/PZPs
गिलक्रिस्ट का जलवातस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेट कीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी देश को हराने का माद्दा रखती है और वह एक संतुलित टीम है.

भारत आए हुए गिलक्रिस्ट ने हैदराबाद में कहा, "कोई एक टीम जो दूसरी सभी टीमों से बहुत आगे है वह निश्चित तौर पर भारत है और निश्चित तौर पर दुनिया में पहले नंबर पर बने रहने की हकदार है. मैं समझता हूं कि यह उनके लिए बहुत लंबी और मुश्किल यात्रा रही. लेकिन मैं यह भी समझता हूं कि वे इस कामयाबी के काबिल हैं."

हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर ने भारत को सलाह दी कि वह दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सावधानी के साथ खेले क्योंकि कंगारुओं की टीम अभी भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर में शनिवार को शुरू हो रहा है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

गिलक्रिस्ट अपनी टीम के लिए तूफानी ओपनर बल्लेबाज रह चुके हैं. आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2007 में उनकी आतिशी बल्लेबाजी की मदद से ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता.

गिलक्रिस्ट भारत की क्रिकेट लीग आईपीएल में हैदराबाद टीम के कप्तान भी हैं और उनकी अगुआई में हैदराबाद 2009 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें