1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम का उत्साह बढ़ाने उतरेंगे तेंदुलकर

१६ फ़रवरी २०११

टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए सचिन आज न्यूजीलैंड के साथ अभ्यास मैच खेलेंगे. दोहरे शतक वाली ऐतिहासिक पारी के बाद सचिन का तीसरा वनडे मैच.

https://p.dw.com/p/10Hgp
तस्वीर: UNI

रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेले गए अभ्यास मैच में भारत ने गेंदबाजों की बदौलत जीत तो हासिल कर ली लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी उसे बेहद खली. कप्तान धोनी ने तो यहां तक कह दिया कि टीम मानसिक रूप से तैयार नहीं है. अब टीम को भरोसे की खुराक देने के लिए खुद सचिन आज बल्ला उठा रहे हैं. शनिवार को वर्ल्डकप का आगाज भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में भिड़ंत के साथ होना है उससे पहले टीम को मानसिक रूप से मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.

Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: AP

मंगलवार को चेन्नई के ग्राउंड पर सचिन ने टीम के साथ पूरा दिन अभ्यास में बिताया. कप्तान धोनी ने पहले अभ्यास मैच के बारे में कहा, "निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम अच्छा नहीं खेले. हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी जो हम नहीं हासिल कर सके, ज्यादा रन भी नहीं बने. निचले क्रम के खिलाड़ियों ने मदद की और 45 रन जोड़े. लेकिन 214 रन के साथ हम स्कोर बोर्ड पर अच्छी स्थिति में नहीं थे. हम वार्म अप मैच में ज्यादा रन बनाना चाहते हैं और साथ ही गेंदबाजों के अलग अलग विकल्प को आजमाना चाहते हैं."

धोनी ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्पिन गेंदबाजों के कमाल ने उन्हें एक नया विकल्प भी दे दिया है. लेग स्पिनर पीयूष चावला ने नौ ओवरों में 31 रन देकर चार विकेट लिए. उधर हरभजन सिंह ने पांच ओवरों में 15 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. धोनी ने बताया कि जहीर खान को बुधवार के दिन आराम दिया गया है ताकि वो पूरे जोश और ताजगी के साथ सीधे वर्ल्ड कप में अपना जौहर दिखाएं. जहीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच भी नहीं खेला.

पहली बार वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करने जा रहे धोनी ने कहा कि वो न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले रहे हैं. भारत वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, वेस्ट इंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी