टेलर के गहनों के लिए रिकॉर्डतोड़ दीवानगी
१४ दिसम्बर २०११बड़े मोती वाला हार कभी यूरोप के राजसी परिवारों की महिलाएं पहना करती थीं. 16वीं शताब्दी का यह हार आखिरी बार हॉलीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर के गले पर देखा गया. मंगलवार को इस बेशकीमती हार को एक नया खरीदार मिला. न्यूयॉर्क में टेलर के गहनों की नीलामी में यह हार 1.18 करोड़ डॉलर में बिका. हार 1969 की नीलामी में 37,000 डॉलर का खरीदा गया था.
इसके अलावा कभी टेलर के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाली 33.19 कैरेट हीरे की अंगूठी 88,18,500 डॉलर में बिकी. नीलामी से पहले अंगूठी की कीमत 25 से 35 लाख के बीच आंकी गई थी. टेलर को यह अंगूठी हॉलीवुड के हीरो रिचर्ड बर्टन ने तोहफे में दी थी. बर्टन और टेलर ने दो बार शादी की. नीलामी घर के मुताबिक अंगूठी दक्षिण कोरिया के उद्योगपति डेनियल पैंग ने खरीदी.
टेलर की खूबसूरती और अदाओं ने प्रशंसकों से लेकर हॉलीवुड के कई सितारों को अपना दीवाना बनाकर रखा. लेकिन खुद टेलर गहनों को लेकर जूनूनी रही.
मंगलवार को न्यूयॉर्क में टेलर के गहनों की नीलामी हुई और रिकॉर्ड टूटते चले गए. नगों से जड़ा सोने का ब्रैसलेट 2,70,000 डॉलर में खरीदा गया. कुछ ही मिनट बाद हाथी दांत से जड़ा सोने का हार 100 गुना ज्यादा कीमत पर बिका. हार की कीमत 2,000 डॉलर आंकी गई थी, लेकिन सफल बोली लगाने वाले ने इसे 3,14,000 डॉलर में खरीदा.
दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन एलिजाबेथ के अच्छे दोस्त थे. जैक्सन ने टेलर को नीलम और हीरे की एक अंगूठी तोहफे में दी थी. एक खरीदार ने 6,00,000 डॉलर में यह अंगूठी खरीदी. नीलामी में टेलर का भारतीय गहना ताज महल डायमंड भी बिका. टेलर को 40वें जन्मदिन पर बर्टन ने यह हीरा दिया था. यह 88 लाख डॉलर में बिका. किसी भारतीय गहने की यह रिकॉर्ड कीमत है.
जाइन्ट, हूज अफ्रेड ऑफ वर्जीनिया वुल्फ और कैट ऑन ए हॉट टिन रूफ जैसी फिल्मों के जरिए लोगों को मुग्ध कर देने वाली एलिजाबेथ टेलर का इस साल मार्च में निधन हुआ. वह 79 साल की थी. 1980 के दशक तक फिल्में करने वाली टेलर को गहनों और नई प्रेम कहानियों के लिए जाना जाता रहा. उनके पास गहनों की दुनिया के सबसे प्रसिद्ध आभूषण थे.
1950 से लेकर 1996 तक टेलर ने सात शादियां की. लेकिन कोई भी शादी आखिर तक टिकी न रह सकी. टेलर की संपत्ति 60 करोड़ डॉलर से एक अरब डॉलर के बीच आंकी जाती है. उनके गहनों की कीमत 15 करोड़ डॉलर आंकी गई. मंगलवार की नीलामी में यह कीमत करीब दस गुना बढ़ गई. इसी हफ्ते टेलर के कपड़ों और अन्य सामानों की नीलामी भी होगी. नीलामी से मिलने वाली रकम का बड़ा हिस्सा एड्स पीड़ितों की मदद में खर्च किया जाएगा.
रिपोर्ट: एपी, एएफपी, रॉयटर्स/ओ सिंह
संपादन: महेश झा