टेलर ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी
८ मार्च २०११एक समय न्यूजीलैंड की पारी 29.1 ओवरों के खेल में 113 रन पर चार विकेट खोकर दयनीय स्थिति में थी, लेकिन रॉस टेलर ने मोर्चा संभालते हुए न केवल अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया बल्कि टीम को 302 के स्कोर तक भी पहुंचा दिया.
टेलर ने जैकब ओरम के साथ केवल 22 गेंदों में 85 रन जोड़कर मैच का नक्शा ही पलट दिया. ओरम ने केवल नौ गेंदों पर 25 रन बनाए. टेलर 124 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 131 रन बनाकर नाबाद रहे. अंतिम पांच ओवर में 100 रन बने, जिसमें 47वें ओवर में शोएब अख्तर ने 28 रन और 49वें ओवर में अब्दुल रज्जाक ने 30 रन दिए.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शोएब अख्तर ने ब्रेंडन मेक्कुलम को बोल्ड करके न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका दिया.
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद मार्टिन गुप्टिल और जेमी हाऊ ने सावधानी बरती. गुप्टिल 57 रन बनाकर शाहिद अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए.
पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने 12.25 की औसत से रन लुटाए. उन्होंने केवल 4 ओवरों में 49 रन खर्च किए. उमर गुल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट लिए.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः ए जमाल