ट्विटर का पांचवां जन्मदिन
२२ मार्च २०११नई तकनीक की एक और खोज ट्विटर के आने के बाद मानो जिंदगी और आसान हो गई. इसके जरिये आम आदमी के साथ साथ सेलेब्रेटी के लिए भी बहुत सहूलियत हो गई. खेल और मनोरंजन से जुड़ी हस्तियों ने अपने फैन्स से जुड़ने के लिए ट्विटर को मुख्य साधन बना लिया है. कोई बात शेयर करनी हो, किसी मुद्दे पर अपने विचार रखने हों या किसी मुद्दे पर अपनी पसंद नापसंद बतानी हो, हर काम में सभी सेलेब्रेटी ट्विटर का सहारा लेते हैं. वक्त की बचत करने वाली यह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कुछ ही दिनों में दुनिया पर छा गई.
सोमवार को ट्विटर के पांचवें जन्मदिन के मौके पर टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, अंतरिक्ष यात्री पाओलो नेसपोली और सर रिचर्ड ब्रेनसन ने ट्विटर इस्तेमाल करने के अपने अपने कारण पेश किए.
पहला ट्वीट
जैक डोरसे ने पहली बार 21 मार्च 2006 को पहला ट्वीट किया. यह एक सामान्य ट्वीट था, जिसमें उन्होंने अपने सहकर्मियों को ट्विटर से जुड़ने के लिए संदेश भेजा था. जैक डोरसे ने ही बिज स्टोन्स और इवान विलियम्स के साथ एक पॉडकास्ट कंपनी में काम करते हुए ट्विटर का आइडिया सुझाया था. इसके बाद ट्विटर ने तेजी से अपनी कामयाबी का सफर शुरू किया और आज यह विचारों के आदान प्रदान के लिए प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में स्टोन ने कहा कि ट्विटर अब पांच साल का हो गया है और यह अब केजी स्कूल में जाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "यह जिंदगी में एडवेंचर की सिर्फ शुरुआत है. हमने अभी स्कूल जाने के लिए तैयार हुए हैं."
यादगार ट्वीट
ट्विटर ने अपने पांचवें जन्मदिन के मौके पर अपने 20 करोड़ यूजर्स को यादगार ट्वीट करने के लिए आमंत्रित किया. स्टोन ने इस मौके पर अपने ट्वीट में लिखा, "ट्विटर ने सामाजिक क्षेत्र, राजनीति, खेल, मीडिया, मनोरंजन के अलावा अन्य क्षेत्रों में परिपक्वता दिखाई है."
ट्विटर और बॉलीवुड
हिन्दी फिल्म जगत के लगभग सभी नामचीन सितारे ट्विटर से जुड़े हैं और अपनी फिल्मों से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सभी बातें ट्विटर के जरिए शेयर करते हैं. ट्विटर से फैन्स सीधे तौर पर फिल्म स्टार से जुड़ गए हैं. ट्विटर ने फिल्मी सितारों और उनके फैन्स के बीच मीडिएटर को खत्म कर दिया है. अब उन्हें अपने फेवरेट स्टार की खबर सीधे उन्हीं से मिल रही है. दूसरे क्षेत्रों के सेलेब्रेटी भी ट्विटर के माध्यम से अपने फैन्स से सीधे संपर्क में रहते हैं.
रिपोर्टः एएफपी/एस खान
संपादनः वी कुमार