1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्वीट ट्वीट खेल रहे हैं आर्नोल्ड और मेदवेदेव

५ जनवरी २०११

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और अमेरिकी एक्टर-राजनीतिज्ञ आर्नोल्ड श्वार्त्जनेगर आजकल ट्वीट-ट्वीट खेल रहे हैं. यह दोस्ती सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर परवान चढ़ रही है. टर्मिनेटर ने मेदवेदेव को स्कीइंग के लिए कहा.

https://p.dw.com/p/ztfR
आर्नोल्ड श्वार्त्जनेगरतस्वीर: AP

दिल और मील से बेहद दूर दिखने वाली यह दोस्ती पिछले साल शुरू हुई जब राष्ट्रपति मेदवेदेव अमेरिका की सिलीकॉन वैली की यात्रा पर पहुंचे. तब कैलिफोर्निया के गवर्नर श्वार्त्जनेगर हुआ करते थे और उन्होंने मेदवेदेव के साथ काफी वक्त बिताया. बस तभी से दोनों को एक दूसरे का साथ भाने लगा. अब मसरूफियत ऐसी है कि यूं तो दोनों वक्त नहीं बिता सकते. लिहाजा ट्वीट ट्वीट खेल लेते हैं.

Russland Präsident Dmitrij Medwedew Nachfolger
दिमित्री मेदवेदेवतस्वीर: AP

चूंकि टर्मिनेटर चुनाव हार चुके हैं और उनके पास करने को कुछ है भी नहीं, तो स्कीइंग उनके लिए बढ़िया टाइम पास हो सकता है. लिहाजा उन्होंने मेदवेदेव को स्कीइंग का न्योता दे डाला.

जब श्वार्त्जनेगर का गवर्नर के दफ्तर में आखिरी दिन था, तो उनके दोस्त मेदवेदेव ने उन्हें ट्वीट करके ही शुभकामनाएं भेजीं. तब उन्होंने कहा, "आपके सामने और भी बहुत सारे दिलचस्प मौके आने हैं."

इसके जवाब में श्वार्त्जनेगर ने लिखा, "उम्मीद है आपका नया साल बढ़िया होगा. आपसे मिलने को बेताब हूं. स्कीइंग के लिए मिलें?"

ऐसा लगता है कि दोनों के बीच इस बारे में पहले भी बातचीत हो चुकी है. क्योंकि मेदवेदेव ने जवाब दिया, "हम पहले भी तैयार हुए थे. याद है न? हम जरूर वक्त निकालेंगे."

वैसे दोनों की जो़ड़ी देखने लायक होगी. एक तरफ पूर्व मिस्टर यूनिवर्स हट्टे कट्टे बॉडी बिल्डर श्वार्त्जनेगर होंगे और दूसरी तरफ पांच फुट चार इंच लंबे दुबले पतले मेदवेदेव.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें