1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डर के आगे जीत है: अक्षय

३ जून २०११

टीवी चैनल कलर्स पर अक्षय एक बार फिर खतरनाक स्टंट्स करते दिखेंगे. अक्षय कुमार खतरों के खिलाड़ी के चौथे संस्करण में नजर आएंगे. इससे पहले प्रियंका शो को होस्ट कर रही थीं.

https://p.dw.com/p/11TuN
तस्वीर: DW

फिल्म अभिनेता और खतरनाक स्टंट्स के लिए जाने जाने वाले अक्षय कुमार का कहना है कि स्टंट्स के दौरान उन्हें डर लगता है. लेकिन डर उन्हें स्टंट्स करने से नहीं रोक सकता. अक्षय कहते हैं, "मुझे डर लगता है, लेकिन मैं उसे 'अच्छा डर' कहता हूं. सही तरीके से स्टंट के नहीं कर पाने का डर, जिनसे मैं प्यार करता हूं उन्हें खोने का डर. एक अच्छा स्टंट मैन वह है जो बिना किसी खरोच के स्टंट को सफलतापूर्वक करे."

डर से मत डरो

अक्षय कहते हैं वह भय को अपने अंदर घुसने नहीं देते हैं. अक्षय के मुताबिक, "मुझे अब भी याद है जब मैं निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म के लिए घुड़सवारी सीखा रहा था. मुझे घोड़े की सवारी एकदम नहीं आती थी और मैं घोड़े से गिर पड़ा. लेकिन जीतू वर्मा जो मुझे घुड़सवारी सीखा रहे थे. उन्होंने मुझे वापस घोड़े पर चढ़ने को कहा. जीतू ने मुझसे कहा कि अगर आज मैं डर जाता हूं तो बाकी जिंदगी भी घोड़ा नहीं दौड़ा पाउंगा. मैं तुरंत उठ खड़ा हुआ और घोड़े पर चढ़ गया."

खतरों के खिलाड़ी में अक्षय

अक्षय रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की मेजबानी के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. वह शो के चौथे संस्करण की मेजबानी करेंगे. कलर्स चैनल पर शुक्रवार से इस शो का प्रसारण शुरू होने जा रहा है. अक्षय ने शो के पहले दो संस्करणों की भी मेजबानी की थी जबकि तीसरे संस्करण की मेजबानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने की. 'खतरों के खिलाड़ी' अंतरराष्ट्रीय शो 'फियर फैक्टर' का भारतीय संस्करण है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें