1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेल्ही बेलीः बॉक्स ऑफिस पर हिट लेकिन...

१३ जुलाई २०११

आमिर खान की नई फिल्म डेल्ही बेली बॉक्स ऑफिस पर हिट जा रही है, लेकिन अश्लीलता के आरोप में इसका विरोध करने वालों की भी कमी नहीं है. फिल्म के खिलाफ अदालत में एक मुकदमा भी दायर हुआ है.

https://p.dw.com/p/11tyo
विरोध से बेपरवाह आमिर खानतस्वीर: AP

डेल्ही बेली एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें आमिर खान के भांजे इमरान खान मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म तीन ऐसे दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है जो कर्ज में डूबे हैं और एक ही कमरे में रहते हैं. लेकिन ये लोग एक माफिया बॉस के फंदे में फंस जाते हैं. कुछ लोगों की ओर से अश्लील कही जाने वाली इस फिल्म ने सोमवार तक 48.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया. डेल्ही बेली एक जुलाई को रिलीज हुई.

लेकिन हर कोई इस फिल्म से खुश नहीं है. सोमवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ लोगों ने एक ऐसे सिनेमा पर धावा बोला, जहां यह फिल्म दिखाई जा रही थी. इस कारण फिल्म का शो टालना पड़ा. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी एक सिनेमा को हिंदू दक्षिणपंथियों का विरोध झेलना पड़ा. इन लोगों का कहना है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए क्योंकि इसमें गाली गलौच और भद्दी भाषा का प्रयोग किया गया है. मुंबई में तो फिल्म के खिलाफ एक केस भी हो गया है जिसमें आमिर खान पर धर्म और धार्मिक आस्थाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.

वहीं फिल्म जानकार मानते हैं कि लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है क्योंकि यह कहीं न कहीं भारत के शहरों में रहने वाले युवाओं से जुड़ी है. फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा का कहना है, "डेल्ही बेली युवाओं के लिए एक बड़ी फिल्म होने जा रही है क्योंकि यह ठीक वैसी ही भाषा बोलती है जैसी युवा इस्तेमाल करते हैं." फिल्म में एक गाने डीके बॉस की शुरू से चर्चा है. इसके अलावा कई सेक्स सीन भी इस फिल्म में हैं.

बॉलीवुड के कारोबार पर नजर रखने वाले विनोद मीरानी का कहना है, "बहुत से लोग इसलिए फिल्म देखना चाहते हैं कि आखिर इसमें अलग क्या है." डेल्ही बेली को ए सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही इसे देख सकते हैं. लेकिन कुछ लोग इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं कि भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिन किसी काटछांट के रिलीज करने की अनुमति दे दी.

वैसे निर्माता आमिर खान फिल्म के विरोध से बेपरवाह हैं. डेल्ही बेली की कामयाबी पर उन्होंने पिछले हफ्ते एक पार्टी भी दी. आमिर का कहना है, "मुझे खुशी है कि लोगों ने फिल्म को प्यार किया और पसंद किया."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें