डेविड बेकहम कार हादसे में बाल बाल बचे
८ मई २०११पुलिस के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार को हुआ. बेकहम टोरैंस के 405 नंबर हाई वे पर अपनी कैडिलेक से जा रहे थे. लॉस एंजेलिस से करीब 32 किलोमीटर दूर उनकी गाड़ी एक अन्य गाड़ी से टकरा गई.
कैलिफॉर्निया की हाईवे पुलिस के मुताबिक दूसरी गाड़ी एक मित्सुबिशी थी. इस गाड़ी का ड्राइवर लॉस एंजेलिस का रहने वाला एक 40 साल का व्यक्ति है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद उस ड्राइवर ने दर्द की शिकायत की तो उसे अस्पताल ले जाया गया.
हादसे के बाद बेकहम ठीकठाक हैं और उन्होंने शनिवार को अपने पूर्व क्लब एसी मिलान का मैच देखा. मैच के बाद बेकहम ने फेसबुक पर लिखा, "अभी मैं मिलान के अपने पुराने साथियों को जीतते हुए देख रहा हूं. मैं उन्हें और सभी को इसकी बधाई देना चाहता हूं. क्लब का यह सीजन शानदार रहा. वे इसके हकदार हैं."
ब्रिटेन में जन्मे बेकहम आजकल लॉस एंजेलिस गैलक्सी की प्रोफेशनल फुटबॉल टीम के लिए खेलते हैं. रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल चुके बेकहम ने 2007 में गैलक्सी के लिए खेलना शुरू किया और तब से वह ज्यादातर लॉस एंजेलिस में ही रहते हैं.
36 साल के पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने अपने देश के लिए 115 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ