1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड के पहले नंबर को खतरा

१४ मार्च २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बोरुसिया डॉर्टमुंड के प्रदर्शन को देखते हुए लगा कि बस कुछ और जीत के बाद बुंडेसलीगा का विजेता डॉर्टमुंड बन जाएगा. लेकिन होफनहाइम से 1-0 से हारने के बाद नंबर डगमगा रहा है.

https://p.dw.com/p/10Yc6
मुश्किल में डॉर्टमुंडतस्वीर: dapd

बोरुसिया डॉर्टमुंड के कोच युर्गन क्लॉप कहते हैं, "हम हर क्षेत्र में बेहतर रहे लेकिन हमने इससे बनी संभावनाओं का फायदा नहीं उठाया. बड़े मौकों को भी हम भुना नहीं सके. इसके अलग अलग कारण थे इनमें से एक का नाम टॉम श्टार्क है. फुटबॉल में जो गोल करता है और जिसके पाले में एक भी गोल नहीं होता वह जीत जाता है."

वहीं माइन्त्स और लेवरकूजन के बीच का मैच बहुत ही नीरस रहा. लेवरकूजन ने माइन्त्स को एक गोल से हरा दिया. इस जीत के साथ डॉर्टमुंड और लेवरकूजन के बीच अंकों का अंतर कम हो गया है. लेवरकूजन के लिए गोल ऑगुस्टो ने किया. माइकल बलाक खेले लेकिन जलवा नहीं दिखा सके.

Fußball, 1. Bundesliga FC Bayern München Hamburger SV, Samstag 12.03.11
म्यूनिख ने हैम्बर्ग को धो डालातस्वीर: dapd

बायर्न म्यूनिख ने शानदार खेल दिखाया. तीन करारी हार की भड़ास उसने हैम्बर्ग के साथ मैच में निकाली और उसे 6-0 से धो दिया. कोच लुई फान गाल बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा, "किसने सोचा था. मुझे इस जीत की बहुत खुशी है. बहुत अच्छा लग रहा है कि हमने इतना अच्छा मैच खेला. यह इंटर मिलान के साथ खेलने के लिए भी अच्छी तैयारी है." लेकिन अन्य मैच में फ्रैंकफर्ट के लिए दिन अच्छा नहीं था. वह शाल्के 04 से 1 के मुकाबले 2 से हार गए.

श्टुटगार्ट से करारी हार सेंट पाउली को मिली. इसी के साथ सेंट पाउली 16वें नंबर पर खिसक गया. उसकी यह लगातार चौथी हार थी और श्टुटगार्ट की लगातार तीसरी जीत.

रिपोर्टः डॉयचे वेले/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें