1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तनाव के बीच आईएसआई चीफ का अमेरिका दौरा

११ अप्रैल २०११

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख ऐसे वक्त में अमेरिका के दौरे पर रवाना हुए हैं जब दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर तनाव है. लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के मुखिया से मिलेंगे.

https://p.dw.com/p/10rCK
प्रधानमंत्री गिलानी के साथ पाशातस्वीर: picture alliance / dpa

हाल में पाकिस्तान में दो लोगों की हत्या के आरोप में सीआईए के एजेंट रेमंड डेविस की गिरफ्तारी और फिर उसकी रिहाई के लिए चली कवायद के चलते दोनों देशों के रिश्ते खासे तनावपूर्ण हो गए. इसी वजह से दोनों एजेंसियों के बीच पहले जैसा नजदीकी सहयोग नहीं रहा. इससे पहले पाक अफगान सीमा पर तालिबान और अल कायदा के खिलाफ सीआईए और आईएसआई मिल कर काम करती रही हैं.

सूत्रों का कहना है कि पाशा के अमेरिकी दौरे का मकसद आईएसआई और सीआईए के बीच मतभेदों को दूर करना है. पाशा अमेरिकी अधिकारियों से अपनी बातचीत में पाकिस्तान के कबायली इलाकों में होने वाले संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमलों का मुद्दा भी उठा सकते हैं. पाशा सीआईए प्रमुख ल्योन पेनेटा के निमंत्रण पर अमेरिका के दौरे पर गए हैं. रेमंड डेविस के मामले पर दोनों अधिकारियों के बीच टेलीफोन पर बात होती रही है, लेकिन यह पहला मौका है जब दोनों आमने सामने होंगे.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और पाकिस्तान नजदीकी सहयोगी रहे हैं, लेकिन अमेरिका लगातार आरोप लगाता रहा है कि चरमपंथ के खिलाफ पाकिस्तान उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है. इससे भी दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हुए हैं. आए दिन आत्मघाती हमलों का सामना करने वाले पाकिस्तान का कहना है कि वह अपनी तरफ से भरपूर सहयोग देने की कोशिश कर रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें