1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तिमोशेन्को ने चुनाव संबंधी मुक़दमा वापस लिया

२० फ़रवरी २०१०

यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया तिमोशेन्को ने अपने प्रतिद्वंदी और राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले विक्टर यानुकोविच के ख़िलाफ़ मुकदमा वापस ले लिया है. शनिवार को तिमोशेन्को ने सुप्रीम कोर्ट पर कई आरोप लगाते हुए यह एलान किया.

https://p.dw.com/p/M6cs
यूलिया तिमोशेन्कोतस्वीर: Olexander Prokopenko

राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए इसी हफ़्ते यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया तिमोशेन्को सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं. लेकिन नाटकीय ढंग से शनिवार को उन्होंने एलान किया कि वह कानूनी चुनौती वापस ले रही हैं. तिमोशेन्को ने अदालत पर मामले में दिलचस्पी न लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''न्याय न होता देखकर मैंने आज सुबह सुप्रीम एडमिस्ट्रेटिव कोर्ट से अपना दावा वापस ले लिया है. मैंने अदालत से कहा कि यह नाटक बंद हो.''

इस बीच तिमोशेन्को ने यह भी कहा है कि वह अपने समर्थकों से सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए नहीं कहेंगी.

यूक्रेन में इसी महीने सात फरवरी को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिनमें रूस समर्थक विक्टर यानुकोविच की जीत हुई थी. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक भी चुनावों को निष्पक्ष बता चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद तिमोशेन्को सर्वोच्च अदालत गईं. उनके दावे पर अदालत ने इसी हफ़्ते राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को निलंबित कर दिया था.

आर्थिक मंदी से घिरे यूक्रेन में तिमोशेन्को और यानुकोविच के बीच मतभेद छुपे नहीं हैं. चुनाव जीतने के बाद ही यानुकोविच ने तिमोशेन्को से प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा था. तिमोशेन्को इससे अब भी इनकार कर रही हैं.

अब तिमोशेन्को के पीछे हटने से यानुकोविच का राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ़ होता दिख रहा है. तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक नए राष्ट्रपति को 25 फरवरी को पद की शपथ लेनी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह