1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीस्ता पर भारत बांग्लादेश की बातचीत शुरू

४ जनवरी २०१०

तीस्ता नदी के पानी को बंटवारे के लिए भारत और बांग्लादेश ने दो दिन की अहम बातचीत शुरू की है. इस बारे में स्थाई समझौता संभव न हो सके तो बांग्लादेश एक अंतरिम समझौते के भी पक्ष में है.

https://p.dw.com/p/LJYd
तस्वीर: DW

बांग्लादेश के जल संसाधन मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ढाका के सरकारी गेस्ट हाउस में दोनों देशों की सचिव स्तरीय बैठक शुरू हुई है. यह बैठक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा से ठीक पहले हो रही है. वह 10 जनवरी से तीन दिन के भारत दौरे पर जाएंगी.

सोमवार को शुरू हुई बैठक को तीन सत्रों में बांटा गया है जिनके दौरान तीस्ता के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. वैसे भारत और बांग्लादेश के बीच छह नदियों के पानी बंटवारे पर विवाद है. प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान इस मुद्दे पर बात होगी कि किसको कितना पानी दिया जाए और बैठक में "आम सहमति" हो जाने की उम्मीद है.

बांग्लादेश के जल संसाधन सचिव शेख वहीद उज ज़मान ने बताया, "अगर तीस्ता पर कोई दीर्घकालीन समझौता न हो सके तो हम कोई अंतरिम समझौता भी कर सकते हैं." बांग्लादेश इस बारे में पहले एक मसौदा सौंप चुका है. पिछले कई साल से तीस्ता के पानी का बंटवारा भारत और बांग्लादेश के बीच जल वार्ताओं में एक बड़ा मुद्दा रहा है. 1983 में हुई सहमति के मुताबिक़, बांग्लादेश को 36 प्रतिशत और भारत को 39 पानी मिलना है जबकि बाक़ी बचे पानी को प्राकृतिक रूप से बहने देने पर रज़ामंदी हुई थी.

बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी ने पिछले हफ़्ते कहा है कि तीस्ता के जल के बंटवारे पर भारत के साथ बातचीत में प्रगति हो रही है और प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की भारत यात्रा के दौरान इस बारे में एक सकारात्मक नतीजे की उम्मीद की जा सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य