तुर्की में मैच फिक्सिंग के खिलाफ कानून
१ अप्रैल २०११समाचार एजेंसी अनातोलिया ने खबर दी है कि फिलहाल इस कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी की जरूरत है, तभी यह प्रभाव में आ पाएगा. इस कानून में मैच फिक्सिंग के लिए 5 से 12 साल तक की कैद की सजा तय की गई है. और अगर दोषी किसी क्लब का मैनेजर हुआ या उसने पैसा कमाने के मकसद से ऐसा किया तो सजा डेढ़ गुना बढ़ जाएगी.
कानून में गुंडागर्दी को भी संगीन जुर्म बनाया गया है. इसके तहत अगर धार्मिक, नस्ली, मूल या लैंगिक आधार पर अपमान किया गया तो छह महीने से दो साल तक की सजा होगी. अगर अपमान लिखित या प्रदर्शित रूप में किया गया तो सजा डेढ़ गुनी होगी.
फुटबॉल मैचों के लिए सुरक्षा नियमों को भी और कड़ा किया गया है. अब हर दर्शक लिए के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसके डेटाबेस की जानकारी गृह और वित्त मंत्रालय के पास रहेगी.
स्टेडियम में चाकू, तेज औजार या विस्फोटक ले जाने पर एक साल तक की जेल होगी. अगर इनका इस्तेमाल किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने में हुआ तो सजा तीन साल तक बढ़ जाएगी. दोषियों पर एक साल तक के प्रतिबंध का खतरा भी होगा.
तुर्की में फुटबॉल मैचों के दौरान हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें काफी जानें भी जा चुकी हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम