1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेल भंडार पर लीबियाई सेना ने बम गिराए

७ मई २०११

लीबिया के पश्चिमी शहर मिसराता में मोअम्मर गद्दाफी की समर्थक सेना ने चार बड़े तेल टैंकरों पर बम गिराए हैं. यहां बड़ी मात्रा में तेल को रखा जाता है. विद्रोहियों के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

https://p.dw.com/p/11BGl
तस्वीर: AP

विद्रोही प्रवक्ता के मुताबिक सरकारी सेना ने खाद छिड़कने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे हवाई जहाजों से कस्र अहमद पर हवाई हमले किए. चार टैंक पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. इसके बाद लगी आग से बाकी चार टैंकर भी जलने लगे हैं.

Fußball Ras Ajdir Flash-Galerie
तस्वीर: AP

बताया जा रहा है कि टैंकरों के नष्ट होने के बाद शहर को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस तेल का इस्तेमाल शहर में और तीन महीने हो सकता था. विद्रोहियों ने नाटो सेना को इस बारे में जानकारी दी है.

शनिवार को भी विद्रोहियों और गद्दाफी की सेना में भारी संघर्ष जारी रहा. गद्दाफी की सेना ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया, उससे गोला बारूद ट्यूनीशिया की सीमा में भी गिरी. ट्यूनीशिया के सीमाई शहर देहिबा के स्कूल खाली करवा दिए गए हैं क्योंकि यहां लगातार बारूदी गोले गिर रहे हैं. लीबिया के पश्चिमी पहाड़ी इलाके में संघर्ष तेज हो गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी