थ्री डी टीवी बर्लिन आईएफए में ख़ास
८ सितम्बर २००९आधुनिक फ्लैट टी.वी.स्क्रीन, आधुनिक वाशिंग मशीन,घरेलू साजो-सामान के अलावा नब्बे से भी ज्यादा आधुनिक उपकरणों से सजी है बर्लिन में आईएफए की अंतराष्ट्रीय कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक प्रदर्शनी जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को ऐशो आराम और सुविधाओं से भरी जिंदगी के साजो-सामान उपलब्ध कराना हैं. हर नई तकनीक की ख़ास बात है कि वह ऊर्जा बचाती है और पर्यावरण के लिये फ़ायदेमंद है. घरेलू उपयोग के उपकरणों,मोबाइल फोनों और टेलीविजन के क्षेत्र में नए अविष्कारों और तकनीकी विविधताओं से भरे इस मेले में हर तरफ ग्राहकों की भीड़ मौज़ूद है 60 देशों से आए लगभग 1,184 प्रदर्शक इस प्रदर्शनी में अपने उत्पाद के साथ हिस्सा ले रहे हैं.
वर्चुअल गेम और थ्री डी टीवी
रसोई में काम करने वाले रोबोट और बात करने वाले इंटेलिजेंट फ्रीजों के अलावा आधुनिक फ्लैट स्क्रीन टी.वी.,इंटरनेट के नवीनतम उपकरण आधुनिक उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को पूरा कर रहे हैं. वहीं नए नए वर्चुअल खेलों को भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. जापानी इलेक्ट्रानिक कम्पनी सोनी अपने थ्री डायमेन्शनल टी.वी. के साथ बड़े पैमाने पर उपस्थित है. इन टेलिविजनों को खास चश्मे के साथ देखा जा सकता है.रंजीत इलेक्ट्रानिक उपकरणों के विक्रेता हैं और इस प्रदशनी को देखने के लिए जर्मनी आए हुए हैं. वे कहते हैं कि हमने यहां नया आधुनिक थ्री. डी. टेलीविजन देखा है और इंटरनेट की सर्विस देने वाले नए टेलीविजन भी यहां हैं.
इस इलेक्ट्रानिक प्रदर्शनी में स्मार्ट प्रो इलेक्ट्रानिक के यूजीन अपने प्रोडक्ट हेयर ड्रायर के बारे में कहते हैं यदि आप पार्टी के लिए देर हो रहे हैं तो आपके लिए आयोनिक टेक्नोलॉजी वाले हेयर स्ट्रेटनर और ड्रायर मौज़ूद हैं जो कम समय में न केवल बालों को मनचाहा रूप देते हैं बल्कि बालों को नमी देकर इसे साफ सुथरा बनाते हैं.इसके लिए आपको बाल गीले करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है.
टीवी पर इंटरनेट से फिल्म
इस प्रदर्शनी में भाग ले रही ज्यादातर कम्पनियां विदेशी हैं. भारत से इलेक्ट्रानिक कम्पनी के कई डिस्ट्रीब्यूटर इस साल की ई. फा. प्रदर्शनी देखने जर्मनी आए हुए हैं. सोनी कम्पनी के कमाल कक्कड़ के अनुसार इंटरनेट वीडियो में लोग ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं. कमाल कक्कड़ अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए कहते हैं कि यह नई टेक्नोलॉजी है. जो लोग कम्प्यूटर के बिना काम करना चाहते हैं, वो सीधे रिमोट कंट्रोल के साथ इंटरनेट पर फिल्म देख सकते हैं. बर्लिन में हो रही आईएफए प्रदर्शनी नौ सितम्बर को समाप्त हो रही है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ सरिता झा
संपादन: आभा मोंढे