दक्षिण अफ्रीका की आयरलैंड पर बड़ी जीत
१५ मार्च २०११दक्षिण अफ्रीका की 273 रन की चुनौती के सामने आयरलैंड की पूरी टीम 33.2 ओवरों में 141 रन बनाकर ढेर हो गई. इस तरह आयरलैंड को 131 रन से करारी हार मिली. मोर्नी मोर्केल और पेटरसन ने तीन तीन विकेट लिए.
कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
यह फैसला सही साबित हुआ और 20.3 ओवरों के खेल तक दक्षिण अफ्रीका ने अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. मध्यक्रम के बल्लेबाज जीन पॉल ड्यूमिनी ने संकट के समय 103 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरो में सात विकेट के नुकसान पर 272 रन के स्कोर तक पहुंचाया. कॉलिन इनग्राम ने 46 रन बनाए.
हालांकि एक समय आयरलैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया था, लेकिन ड्यूमिनी की पारी ने बड़ा फर्क पैदा किया. ड्यूमिनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः एस गौड़