1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की पांव उखड़े

२१ जनवरी २०११

पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज जीत इतिहास रचने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेहमान टीम को बचाव की मुद्रा में ला दिया है. सवा सौ रन बनने से पहले ही पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं.

https://p.dw.com/p/100dN
तस्वीर: AP

30 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है और बोटा और ड्यूमिनी क्रीज पर डटे हुए हैं. विक के आउट होने के साथ ही आया तूफान फिलहाल थमता दिख रहा है ड्यूमिनी ने 20 और बोथा ने 24 रन बना लिए हैं. दोनों की साझीदारी नहीं टूटी तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ज्यादा पसीना बहाना होगा.

टॉस जीत कर कप्तान ग्रीम स्मिथ ने हाशिम अमला के साथ पारी की शुरुआत की. स्मिथ अभी महज 18 रन ही बना पाए थे कि नेहरा ने उन्हें भज्जी के हाथों कैच करा दिया. हालांकि टीम का स्कोर तब तक 57 पहुंच चुका था वजह दूसरे छोर से हाशिम अमला टिके रहे. अमला ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद भी जमे रहे. स्कोर में 14 रन और जोड़ने के बाद के बाद जब 65वां रन लेने के लिए भाग रहे थे तभी दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. हालांकि तब तक वो टीम को एक अच्छी शुरूआत दे चुके थे.

इसके बाद युवराज सिंह ने किसी को जमने नहीं दिया. युवराज ने फान विक को धोनी के हाथों कैच कराया और डि विलियर्स को कोहली के हाथो. विक ने तो किसी तरह 15 रन जोड़ भी लिए मगह डिविलियर्स तो बस तीन रन ही बना पाए. इसके बाद आए फॉफ दू प्लेसिस महज एक रन बनाकर रनआउट हो गए. तीन खिलाड़ियों को रन आउट कर टी इंडिया ने आज इस बात के संकेत दे दिए हैं कि सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में ही नहीं फील्डिंग में भी कसावट आ रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भट्टाचार्य