1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा ने औपचारिक तौर पर पद त्यागा

३० मई २०११

तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने औपचारिक तौर पर राजनीतिक और प्रशासनिक प्रमुख का पद त्याग दिया है. निर्वासन में चल रहे तिब्बियों की सरकार के संविधान में बदलाव कर दिया गया है और इस पर खुद दलाई लामा ने हस्ताक्षर कर दिया.

https://p.dw.com/p/11QUK
तस्वीर: UNI

भारत के धर्मशाला शहर में तीन दिनों तक निर्वासन में रह रहे तिब्बतियों के संसद की बैठक चली, जिसमें संविधान में बदलाव पर चर्चा हुई. 75 साल के दलाई लामा ने मार्च में ही एलान कर दिया था कि वह लोकतांत्रिक तंत्र को आगे बढ़ाना चाहते हैं और इस वजह से राजनीतिक और प्रशासनिक प्रमुख का पद छोड़ रहे हैं. हालांकि इस बैठक में दलाई लामा से औपचारिक प्रमुख बने रहने की अपील की गई, जिसे उन्होंने नामंजूर कर दिया.

तिब्बती संसद के प्रवक्ता तेनजिन नोर्बू ने बताया कि संविधान में बदलाव पर चर्चा के बाद इसे दलाई लामा को पेश किया गया, जिन्होंने इसे मंजूर कर लिया.

Flash-Galerie Dharamshala Dalai Lama Tempelrede
तस्वीर: DW

उन्होंने कहा, "सभी राजनीतिक शक्ति पहले दलाई लामा और केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के पास था. लेकिन संविधान में बदलाव के बाद तिब्बतियों के प्रतिनिधित्व और उनकी सेवा की सारी शक्ति सीटीए के पास चली गई. दलाई लामा अब सिर्फ तिब्बतियों के धर्मगुरु हैं."

तिब्बतियों के अधिकारों के लिए लड़ रहे 75 साल के दलाई लामा करीब 50 साल पहले भारत आए. तब से वह भारत के धर्मशाला शहर में रह रहे हैं. इस मुद्दे पर भारत और चीन के बीच तनातनी भी चलती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी