1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

दिन दहाड़े चोरी की गई रूसी पेंटिंग मिली

२८ जनवरी २०१९

रूस में एक मशहूर पेंटिंग दिन दहाड़े सबके सामने चुरा ली गई. आखिरकार पेंटिंग तो मिल गई है मगर संग्रहालय की सुरक्षा पर सवाल उठ गए हैं.

https://p.dw.com/p/3CJrQ
Russland Tretyakov State Gallery in Moskau
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/P. Golovkin

रूसी पुलिस ने उस पेंटिंग को ढूंढ निकाला है जिसे सबके सामने मास्को में रूसी कला के प्रसिद्ध संग्रहालय से दिन दहाड़े चुरा लिया गया था. रूसी पेंटर आर्किप कुइंची की प्रसिद्ध पेंटिंग "ऐ-पेट्री. क्रीमिया," को लोगों के सामने से ट्रीटीकोव गैलरी से बहुत ही अजीब तरीके से चुराया गया. पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज जारी की है उसमें एक जवान आदमी पेंटिंग के पास बहुत आराम से जाता है. वह थोड़ी देर ठहर कर पेंटिंग को देखता है और बाद में बहुत आराम से पेंटिंग को दीवार से उतार के बाहर निकल जाता है. चोरी के वक्त संग्रहालय में विजिटर्स मौजूद थे.

आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने 31 साल के संदिग्ध को पकड़ा है और उससे पेंटिंग बरामद कर ली है. उसने पेंटिंग को मास्को से बाहर एक निर्माण स्थल में छिपाया था. पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति को दिसंबर में ड्रग्स लेने के लिए पकड़ा गया था और बाद में जमानत दे दी गई थी. पुलिस ने जो पूछताछ का वीडियो ऑनलाइन डाला है, उसमें संदिग्ध कह रहा है कि उसने "कोई अपराध नहीं किया" और उसको ये भी याद नहीं है कि वह रविवार को कहां था.

इस चोरी से ट्रीटीकोव गैलरी, जो कि रूस के सबसे प्रसिद्ध संग्रहालयों में से एक है, की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं. पिछले साल मई महीने में भी ट्रीटीकोव गैलरी में एक ऐसा ही अजीब हादसा हुआ था. तब एक आदमी ने 19वीं शताब्दी की एक पेंटिंग पर डंडा मार दिया था. बाद में उस आदमी ने कहा कि उसने पेंटिंग को इसलिए नुकसान पहुंचाया था क्योंकि पेंटिंग ऐतिहासिक रूप से गलत है. इस पेंटिंग में रूस के पहले शासक अपने मरे हुए बेटे का पालना हिलाते दिखाई देते हैं. रूस के इस शासक ने अपने बेटे को गुस्से में मार दिया था. रूस के संस्कृति मंत्री ने कहा कि कुइंची की पेंटिंग को अन्य प्रदर्शनियों से भी हटा दिया जाएगा. भविष्य में उन पर मोशन डिटेक्टर लगाए जाएंगे. जांचकर्ताओं को अभी तक यह नहीं पता चला है कि चोरी करने वाला अकेला शख्स था या इस साजिश से और लोग भी जुड़े हैं.

एनआर/ओएसजे (एपी)