1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली चिड़ियाघर में 32 जानवरों की मौत

३० सितम्बर २०१०

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित चिड़ियाघर में सीवर का पानी पीने से 32 हिरणों की मौत हो गई है जबकि 2 दरियाई घोड़े गंभीर रूप से बीमार हो गए. इस घटना से हड़कंप मच गया है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PQTd
तस्वीर: UNI

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 32 काले हिरणों की मौत हो गई है. इन्हें चिंकारा भी कहा जाता है. 2 दरियाई घोड़े जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. शुरुआती जांच में इसका कारण सीवर का पीना पीना बताया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सीवर का पानी जानवरों के पिंजरों में चला गया जिसे पीने से यह हादसा हुआ. सीवर का पानी दरियाई घोड़ों के लिए बनी खाई में भी मिल गया है. इससे इनका जीवन भी खतरे में आ गया है.

चिड़ियाघर प्रशासन ने पानी सफाई के अभियान को तेज कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि मृत जानवरों की मेडिकल जांच में पता चला कि मौत का कारण पेट में संक्रमण है. अधिकारियों में इस हादसे से बाद हड़कंप मच गया है. चिड़ियाघर प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 86 हेक्टेयर इलाके में फैले दिल्ली चिड़ियाघर में 2000 से ज्यादा प्रजातियों के जानवरों को रखा गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें