दिल्ली में बार्सिलोना का फुटबॉल स्कूल
१७ मई २०१२बार्सिलोना दुनिया भर में अपने कोचिंग नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. भारत में उसका पहला फुटबॉल स्कूल इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा. दिल्ली के बाद बार्सा मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, गोवा, पुणे और अहमदाबाद में भी कोचिंग नेटवर्क फैलाएगा. अर्जेंटीना के शानदार फुटबॉलर लियोनल मेसी बार्सिलोना की टीम से खेलते हैं.
नई दिल्ली में बार्सिलोना की ट्रेनिंग शाखा एफसीबीई स्कोला के निदेशक खावी मार्के ने कहा, "यह दुनिया भर में चलाए जा रहे सबसे महत्वाकांक्षी योजना में से एक है. हमें उम्मीद है कि अगले तीन साल में हम 10,000 युवा फुटबॉलरों को ट्रेनिंग देंगे. इस पहल के तहत हम युवावस्था से ही बढ़िया और हुनरमंद कोच और खिलाड़ी तैयार करेंगे."
दिल्ली के फुटबॉल स्कूल की कमान बार्सिलोना के एंटोनियो क्लावेरिया पर होगी. वह तकनीकी निदेशक होंगे. दिसंबर के अंत तक दिल्ली में कैंप लगाया जाएगा. इसमें खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी. क्लावेरिया कहते हैं, "बार्सा इंडिया प्रोजेक्ट शुरू करना मेरे लिए एक बड़ा अनुभव होगा. प्रतिभाशाली युवाओं के साथ टिकाऊ और निरंतर ढंग से काम करने के लिए मैं तैयार हूं."
क्रिकेट के बेतहाशा प्यार करने वाले देश भारत में फुटबॉल प्रेम भी परवान चढ़ रहा है. भारतीय टीम भले ही दुनिया की 164वें नंबर की टीम हो लेकिन धीरे धीरे हालात बदलते दिख रहे हैं.
फीफा भी कोलकाता, मुंबई, बैंगलोर और नई दिल्ली में अकादमी बना रहा है. यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग की क्लब लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड किशोरों के लिए कैंप लगाएंगे. जर्मनी का मशहूर फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख भी भारतीय युवाओं को ट्रेनिंग दे रहा है. भारत में मुर्गियों का कारोबार करने वाली फर्म वेंकी इंग्लिश क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स को खरीद चुकी है.
ओएसजे/एमजे (एएफपी)