दुनिया भर में तीन गुना बढ़े चेचक के मामलेः डब्लूएचओ
१४ अगस्त २०१९विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि पिछले साल के मुकाबले 2019 के पहले सात महीने में दुनिया भर में चेचक के मामले करीब तीना गुना बढ़े हैं. स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 2018 के पहले सात महीने में चेचक के 1,29,239 मामले सामने आए थे, जो इस साल सात महीनों में बढ़कर 3,64,808 हो गए हैं. डब्लूएचओ के क्रिस्टियान लिंडमायर ने कहा है कि 2006 के बाद से यह आंकड़ा सबसे अधिक है. लिंडमायर ने हाल ही में टीकाकरण दरों में गिरावट पर चिंता व्यक्त की थी.
डब्लूएचओ ने कहा कि सबसे अधिक मामले डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, मेडागास्कर और यूक्रेन में दर्ज किए गए हैं. कोपनहेगन स्थित संस्था ने कहा कि यूरोपीय क्षेत्र में पिछले साल 84,462 मामले दर्ज किए गए थे, जो इस साल बढ़कर 90 हजार हो गए.
नए आंकड़े जर्मन सरकार की उस योजना को संभवतः सही ठहरा रहे हैं जिसमें अगले साल मार्च से जर्मन किंडरगार्टन और स्कूलों के बच्चों तथा कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया जा रहा है. जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री येंस श्पान ने पिछले सप्ताह कहा था, "इससे कोई मतलब नहीं कि आप इसे कैसे देखते हैं, सच्चाई यह है कि यह अभी भी मौजूद है. जर्मनी में काफी कम बच्चों को चेचक का टीका लगाया गया है. ऐसे में कई सारे बच्चों को इससे प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है."
जर्मन स्वास्थ्य बीमाकर्ता बारमेर के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने यह बयान दिया. इसके आंकड़ों में दिखाया गया है कि टीकाकरण की दर में काफी ज्यादा अंतर हो गया है. बारमेर ने पाया कि 2017 से अपनी स्कूल की पढ़ाई शुरु करने वाले बच्चों के बीमा का प्रतिशत दर 90 से कम है. जर्मनी की अनिवार्य टीकाकरण योजनाओं के तहत, डे केयर या स्कूल में बच्चों को भेजने से पहले माता-पिता को टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा. ऐसा नहीं करने पर 2,500 यूरो तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
आरआर/आरपी (एएफपी, रॉयटर्स)
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore