1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो टीम बनाना चाहता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

२ जून २०१०

बढ़ती प्रतियोगिता और मैचों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम अब दो टीमें तैयार करना चाहता है. ट्वेन्टी 20 के लिए अलग टीम होगी, जबकि टेस्ट मैच खेलने के लिए अलग खिलाड़ी हो सकते हैं.

https://p.dw.com/p/NfYj
तस्वीर: AP

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का मानना है कि भविष्य में ऐसी दो अलग अलग टीमें हो सकती हैं, जिनमें अलग अलग खिलाड़ी खेल सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक सेमीनार में सदरलैंड ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब ऑस्ट्रेलिया के पास दो टीमें होंगी और दोनों दुनिया के अलग अलग हिस्सों में एक ही वक्त में खेल सकेंगी.

उन्होंने कहा, "हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया अपने देश में टेस्ट मैचों का आयोजन करे और उसी वक्त इसकी ट्वेन्टी 20 टीम किसी दूसरे देश का दौरा करे." उनका यह बयान ऑस्ट्रेलिया के अखबार ऑस्ट्रेलियन में प्रकाशित किया गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख का मानना है कि इस बात को नजरअंदाज करना मुश्किल है कि खिलाड़ी सिर्फ ट्वेन्टी 20 क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए ही क्रिकेट में करियर बनाने की कोशिश करें. आने वाले दिनों में ज्यादा ट्वेन्टी 20 क्रिकेट खेले जाएंगे और ऐसे में खिलाड़ियों के पास विकल्प उपलब्ध हो सकता है.

Kricket Australien England
कंगारुओं की दो टीमेंतस्वीर: AP

हाल के सालों में ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है क्योंकि इसमें तीन घंटे के अंदर नतीजा आ जाता है. आईपीएल जैसे मुकाबलों से भी क्रिकेट बेहद लोकप्रिय हुआ है. तीन साल के अंदर इसके तीन विश्व कप भी आयोजित किए जा चुके हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में क्रिकेट का भविष्य ट्वेन्टी 20 क्रिकेट में दिखता है.

लेकिन इसके साथ ही टेस्ट मैचों की अहमियत भी बनी हुई है. किसी खिलाड़ी के क्लास को परखने के लिए टेस्ट क्रिकेट ही सबसे अच्छा पैमाना समझा जाता है. क्रिकेट के पंडितों का मानना है कि ट्वेन्टी 20 और टेस्ट मैच एक साथ चल सकते हैं.

कई देशों में जाने माने क्रिकेटरों ने ट्वेन्टी 20 खेलने के लिए टेस्ट से संन्यास ले लिया है. लेकिन अब ज्यादातर देशों में टी 20 के कप्तान अलग कर दिए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी रिकी पोंटिंग टेस्ट और वनडे क्रिकेट के कप्तान हैं, जबकि माइकल क्लार्क ट्वेन्टी 20 के.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे