दो नाटो टैंकरों पर हमला, तीन की मौत
१७ जुलाई २०११खैबर इलाके में शनिवार देर शाम रिमोट कंट्रोल से एक धमाका किया गया जिससे बाद लगी भयानक आग में करीब 100 दुकानें जल कर खाक हो गईं. पुलिस ने बताया, "एक टैंकर के नीचे रिमोट कंट्रोल से चलने वाला बम लगाया गया था. टैंकर के कबायली इलाके में पहुंचने से पहले इसमें धमाका किया गया. इससे लगी आग ने 5 मार्केटों को बुरी तरह से नष्ट कर दिया."
इस धमाके में तीन लोगों के मारे जाने और 16 लोगों के घायल होने की खबर है."´
दूसरा हमला इस घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर हुआ. जमरुद शहर में उग्रवादियों ने एक तेल के टैंकर पर गोलीबारी की. इससे ड्राइवर की मौत हो गई और हेल्पर घायल हो गया.
खुफिया मामलों के स्थानीय अधिकारी ने पेशावर में कहा कि दोनों ही टैंकर नाटो सेना के लिए ईंधन ले कर जा रहे थे. किसी भी गुट ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अफगानिस्तान में तैनात विदेशी सेना के लिए उपकरण और रसद पाकिस्तान से होते हुए अफगानिस्तान भेजी जाती है. तालिबान और अल कायदा गुट अकसर उत्तर पश्चिमी इलाके में इस तरह के हमले करते रहते हैं.
रिपोर्टः एएफपी/आभा एम
संपादनः एन रंजन