1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो महिलाओं के बीच 'फंसा' खनिक बाहर निकला

१४ अक्टूबर २०१०

चिली की सोने और तांबे की खदान में फंसे खनिक एक एक कर बाहर आए तो उनके साथ जुड़े कुछ किस्से भी बाहर आए. यहां फंसे हर शख्स की कहानी अलग और दिलचस्प है. लेकिन यॉनी बारिऑस की कहानी तो उनके बाहर आने से पहले ही सुर्खियों में थी.

https://p.dw.com/p/Pdk6
तस्वीर: AP

56 साल के बारिऑस बाहर आने वाले 21वें खनिक हैं. लेकिन मीडिया में उनकी जिंदगी की कहानी पहले से ही छाई हुई है और इसी वजह से सब उनके बाहर आने का इंतजार कुछ अलग ही बेसब्री से कर रहे थे. दरअसल सब यह देखना चाहते थे कि जब बारिऑस बाहर आते हैं तो उन्हें पहले गले कौन लगाएगा, उनकी पत्नी या उनकी प्रेमिका.

बारिऑस के बाहर आने से पहले ही उनकी पत्नी मार्ता सालिनास और उनकी प्रेमिका सुजाना वेनेजुएला के बीच तू तू मैं मैं हो चुकी थी. और जब बारिऑस बाहर आए, तब उनका स्वागत करने उनकी प्रेमिका ही पहुंचीं. 28 साल से उनकी पत्नी मार्ता ने मंगलवार को ही कह दिया कि वह बारिऑस को लेने नहीं जाएंगी. हालांकि बारिऑस ने उन्हें बुलाया था इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि हो सकता है मार्ता पहुंच जाएं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मार्ता ने कहा, "मैं एक सभ्य महिला हूं. या तो वह जाएगी या मैं जाऊंगी."

बैरिऑस का कोई बच्चा भी नहीं है जो उनके स्वागत के लिए आता. फंसे हुए मजदूरों के बीच उन्होंने नर्स की भूमिका निभाई. हालांकि उन्होंने औपचारिक मेडिकल ट्रेनिंग नहीं ली है लेकिन उनकी मां की बीमारी के दौरान उन्होंने कुछ चीजें सीखी थीं. जवानी के दिनों में सीखीं इन चीजों का इस्तेमाल बारिऑस ने इस संकट के दौरान किया. उन्होंने ही अपने सभी साथियों को वैक्सीन दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें