"धोनीजी विश्व कप घर लाओ"
१ अप्रैल २०११उम्मीदों के आसमान पर मोहाली में मुकाबला - धोनीजी आप जो भी करें अपनी टीम व सचिन से राय जरूर ले क्योंकि सचिन के पास आइडियास होते हैं और टीम के पास जोश. इस बार बिना घबराए वर्ल्ड कप घर लाना है.
सजन मिश्र, ईमेल से
***
पाकिस्तान को हरा कर भारत विश्वकप के फाइनल में - भारत की जीत पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. मजे की बात ये कि मुझे इस जीत का अहसास घर के बाहर बज रहे पटाखों और इसका विस्तृत समाचार डीडब्ल्यू की वेबसाईट से मिला, निःसंदेह त्वरित मिले समाचार से एक बार पुनः डीडब्ल्यू की वेबसाईट का पाठक होने पर स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं. कुछ समय पूर्व आपकी इस वेबसाईट पर एक खबर पढ़ने को मिली जिसमें भारत वर्ल्ड नहीं जीत सकता इस विषय पर को लेकर काफी कुछ कह गया था मेरी समझ में यह खबर पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना थी क्योंकि क्रिकेट का खेल पूरी तरह से अनिश्चताओं का खेल है इस तरह की खबर से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है और अन्ततः खबर सच के धरातल से दूर भी हो सकती है. बहरहाल ये मौका सच में खुश होने का है क्योंकि मोहाली में खेल भावना की जीत हुई है इसे किसी भी रूप में किसी मुल्क विशेष की प्रतिष्ठा से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए.
रवि श्रीवास्तव, इन्टरनेशनल फ़्रेन्ड्स क्लब-इलाहाबाद
***
भारत में क्रिकेट का बुखार - लीबिया संकट का समाधान सैनिक कारवाई से नहीं, बल्कि राजनीति, कूटनीति की कोशिशों के पथ को अमल करने से होना चाहिए.
बिधान सान्याल, रेडियो मास्को लिस्नर्स क्लब, दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल
***
पति को गुजारा भत्ता दे पत्नी: हाई कोर्ट - ऐसे निर्णय से पता चलता है कि भारत में सब लोग कानून के समक्ष समान हैं. यह निर्णय भारत के कानून के लिए एक मील का पत्थर होगा.
कपिल गुप्ता, ईमेल से
***
मैं आपकी एक श्रोता हूं और आपकी इंटरनेट सेवा की एक पाठक भी हूं. आपका हर कार्यक्रम इंटरनेट में पढ़ती हूं जो कि मुझे बेहद पसंद आता है. आजकल खेल खिलाडी में वर्ल्ड कप क्रिकेट पर भी ताजातरीन जानकारीयां पा रही हूं. इसलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
शयामश्रि अधिकारी, ईमेल से
***
पाकिस्तान की जीत के लिए मंदिरों में विशेष पूजा - आपने अभी तक हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा सुंदर ढंग से, क्रिकेट वर्ल्ड कप की बहुत शानदार कवरेज की है. वे खबरें भी जो अन्यत्र उपलब्ध नहीं- जैसे कि पाकिस्तान में मंदिरों में विशेष प्रार्थना, ऐसी खबरें हम तक पहुंचाई हैं. जिनके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
प्रमोद महेश्वरी, ईमेल से
***
पाकिस्तान को हराकर भारत विश्वकप के फाइनल में - भारतीय उपमहाद्वीप की बादशाहत कायम विश्वकप क्रिकेट का सफर अब अपने पड़ाव पर पहुंच रहा है. विश्व की धुरंदर टीमों को पटखनी देकर अंतिम चार टीमों में से तीन टीमें भारतीय सब उपमहाद्वीप से रही. भारतीय प्रायद्वीप में क्रिकेट सिर चढ़कर बोलता है. क्रिकेट के प्रति दीवानगी ही खिलाड़ियों में जोश बनाए रखती है. खिताब चाहे कोई सी भी टीम जीते पर क्रिकेट के इस खेल में बादशाहत तो भारतीय उपमहाद्वीप की रहेगी.
माधव शर्मा नोखा जोधा, नागौर, राजस्थान
***
संकलनः विनोद चढ्डा
संपादनः आभा एम