1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी और सचिन का मंदिर बनाएंगे मनोज तिवारी

९ जुलाई २०११

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले मनोज तिवारी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं. वह अपने गांव में इन क्रिकेटरों के नाम पर मंदिर बनावाएंगे.

https://p.dw.com/p/11s1P
तस्वीर: picture alliance / dpa

यह मंदिर बिहार के कैमूर जिले में तिवारी के गांव अटरवलिया में बनाया जाएगा. क्रिकेट के बेहद शौकीन तिवारी कहते हैं कि उन्होंने मंदिर के लिए जगह भी तय कर ली है और इस पर तीन करोड़ रुपये का खर्च आएगा. भोजपुरी फिल्मस्टार का कहना है कि वह दो क्रिकेटरों के नाम पर मंदिर बनाएंगे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को उसी तरह का मनोरंजन और आनंद दिया है जैसा 'भगवान से मिलता है'.

इस मंदिर में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिमाएं होंगी. साथ ही 2011 में भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के सदस्यों के चित्र भी होंगे. मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने मंदिर के पास एक विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का भी प्रस्ताव रखा. साथ ही वह एक ट्रेनिंग सेंटर भी कायम करना चाहते हैं जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दिया जा सके.

Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: AP

इससे पहले धोनी के शहर रांची में भी उनके नाम पर एक मंदिर बन चुका है. धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में माना जाता है. खासकर उनकी अगुवाई में टीम ने फिर से विश्वविजेता का रुतबा हासिल किया है. यही बात उन्हें सबका चहेता बनाती है. वहीं सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. वह शतकों का शतक लगाने से सिर्फ एक कदम के फासले पर हैं. और जिस जोश के साथ सचिन अपना करियर जारी रखे हुए, उसे देख कर लगता है कि जल्द ही वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सौ शतक लगाने का कारनामा कर दिखाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें