धोनी की नजर रहेगी कॉमनवेल्थ खेलों पर
३० सितम्बर २०१०जब मोहाली और बैंगलोर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की ताकतवर टीम से दो चार हो रही होगी, तो उसी समय भारत के दूसरे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से कॉमनवेल्थ खेलों में भिड़ेंगे. कॉमनवेल्थ खेलों के शुरू होने से दो दिन पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है और खेल खत्म होने के एक दिन पहले यह सीरीज भी खत्म होगी.
सोमवार से नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेल शुरू होंगे और टेस्ट सीरीज मोहाली और बैंगलोर में जारी रहेगी. टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा, "मैं निजी तौर पर आपको कह सकता हूं, टीम के अधिकतर खिलाड़ी कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे."
कप्तान ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी देने से इनकार किया कि कॉमनवेल्थ खेल लोगों का ध्यान खीचेंगे या भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज. धोनी ने कहा, "मैं सिर्फ इतना ही जानता हूं कि ये खेल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और मैं चाहता हूं कि पिछली बार की तुलना में भारत इस बार ज्यादा पदक जीतें."
जिस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज तय की जा रही थी, तब भी यह सवाल उठा कि कहीं इससे कॉमनवेल्थ खेलों की टिकट बिक्री पर असर नहीं पड़े. इस वजह से सीरीज की तारीख बदली तो गई लेकिन वह फिर भी कॉमनवेल्थ खेलों के बीच में ही पड़ रही है. हालांकि कॉमनवेल्थ खेल दिल्ली में ही होंगे जबकि ये टेस्ट सीरीज मोहाली और बैंगलोर में खेली जाएगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार