नए विचारों से दुनिया पर राज करेगा चीन: अजीम प्रेमजी
२२ मई २०१०विप्रो जैसी कंपनी के साथ भारत को आईटी उद्योग नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले प्रेमजी चीन के प्रशासनिक ढांचे से बेहद प्रभावित हैं. उनका मानना है कि चीन आने वाले दिनों में अपने नए विचारों से सस्ता सामान बनाता रहेगा और दुनिया का नेतृत्व करेगा. शुक्रवार को बैंगलोर में प्रेमजी कहा, ''दुनिया के सामने आने वाले किसी भी मौके की बात करते समय चीन को नज़रअंदाज न करें.''
विप्रो अध्यक्ष ने कहा, ''चीन इस वक्त शायद दुनिया में सबसे बढ़िया प्रशासन वाला देश है.'' फिक्की में कई बड़े अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान प्रेमजी ने दोहराया कि दुनिया को नए विचारों और टिकाउ उत्पादों की ज़रूरत है. उनके मुताबिक चीन में इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में अद्भुत काम हो रहा है. सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष और बुनियादी ज़रूरत के सामान पर भी पेइचिंग नई ऊंचाइयां छू रहा है.
प्रेमजी के मुताबिक दुनिया की नकल करते हुए चीन ने एक हजा़र अरब डॉलर का बाज़ार खड़ा कर लिया है. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, ऊर्जा के फिर से इस्तेमाल जैसे क्षेत्रों में चीन राष्ट्रीय नीति की तरह काम कर रहा है.
भारत, अफ्रीका, अमेरिका के बाज़ारों में सस्ते लेकिन हाई वैल्यू प्रोडक्ट्स अब पूरी तरह चीन से आ रहे हैं. भारतीय उद्योगजगत में बेहद सम्मान की नज़र से देखे जाने वाले अजीम प्रेमजी का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में चीन पूरी दुनिया को दिखा देगा कि वह सिर्फ नकलची नहीं है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़