1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल की ख्वाहिश, स्पेन जीते वर्ल्ड कप

७ जुलाई २०१०

बिम्बलडन खिताब अपने नाम करने वाले दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल की दिली ख्वाहिश है कि वह फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने जाएं और अगर उनका देश स्पेन वर्ल्ड चैंपियन बन जाए तो क्या ही बात है.

https://p.dw.com/p/OAnG
जाना जरा मुश्किल है, पर ऑल द बेस्टतस्वीर: AP

नडाल का कहना है कि अमेरिकी ओपन से पहले उन्हें अपने घुटने का इलाज कराना है, लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने वह दक्षिण अफ्रीका जा सकते हैं. यूरोपीय चैंपियन स्पेन बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से भिड़ेगा.

अपना दूसरा विम्बलडन खिताब जीतने के बाद नडाल ने कहा, "मैं वहां जाना पसंद करूंगा. फुटबॉल मेरा पसंदीदा खेल है. मुझे सोचना है. मझे नहीं पता. यह बहुत दूर है. अगर वर्ल्ड कप यूरोप में होता तो यह मेरे लिए आसान होता. लेकिन दक्षिण अफ्रीका, बहुत दूर पड़ता है. इसलिए पता नहीं."

नडाल के दक्षिण अफ्रीकी दौरे में एक और अड़चन है. वह बताते हैं, "अभी मुझे अपने घुटनों का इलाज भी कराना है. साथ ही साथ अमेरिकी सीजन के लिए तैयारी भी तो करनी है. इसीलिए मेरा जाना जरा मुश्किल है. लेकिन वहां जाने की मेरी इच्छा बहुत है. मैं फुटबॉल का दीवाना हूं. जाहिर अपनी टीम का बड़ा समर्थक भी हूं. खिलाड़ियों से मेरी बात होती रहती है. मैं अपनी टीम को ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं."

आगे नडाल कहते हैं, "फुटबॉल में हमने यूरोपीय कप जीता है और अब हम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हैं. इसीलिए हम अपने फुटबॉल इतिहास के सबसे अच्छे दौर में हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह के खिलाड़ी अभी हमारे पास हैं, वैसे खिलाड़ी फिर से तैयार करना काफी मुश्किल होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार