1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल बने टेनिस के नंबर एक खिलाड़ी

७ जून २०१०

पांचवीं बार फ्रेंच ओपन जीतने के साथ ही स्पेन के राफाएल नडाल पुरुषों की टेनिस रैकिंग में शीर्ष पर आए. सात महीने बाद रोजर फेडरर चोटी से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सोडरलिंग की रैंकिंग में भी सुधार.

https://p.dw.com/p/Njsc
तस्वीर: AP

लाल मिट्टी पर लोटपोट होने के बाद फ्रेंच ओपन की ट्रॉफी पर दांत गड़ाने वाले नडाल 8700 अंकों के साथ एटीपी रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं. फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाले फेडरर के 8390 अंक हैं. पांच साल में यह पहला मौका है जब फेडरर किसी भी ग्रैंड स्लैम के आखिरी चार में नहीं पहुंच पाए. नडाल दूसरी बार दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बने हैं. पिछली बार वह फ्रेंच ओपन नहीं जीत पाए थे.

एटीपी रैकिंग की लिस्ट इस प्रकार है.

  • 1. रफाएल नडाल (स्पेन) 8700
  • 2. रोजर फेडरर (स्विटजरलैंड) 8390
  • 3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 6675
  • 4. एंडी मरे ( ब्रिटेन) 5385
  • 5. निकोले डैविडेन्को (रूस) 4785
  • 6. रॉबिन सोडरलिंग (स्वीडन) 4755
  • 7. एंडी रोडिक (अमेरिका) 4510
  • 8. डेल पोर्टो (अर्जेंटीना ) 4395
  • 9.फर्नांडो वेरडास्को (स्पेन) 3645
  • 10. यो विलफ्रेड सोंगा (फ्रांस) 3185

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल