नप सकते हैं अफ़रीदी और अकमल
१ मार्च २०१०पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टीम के ख़राब प्रदर्शन की जांच के लिए पांच सदस्यों की समिति बनाई गई है. समिति में एक कानूनी सलाहकार तफ़ाज़ुल रिज़वी भी हैं. रिज़वी को रिपोर्ट बनाने और कार्रवाई संबंधी सुझाव देने के लिए कहा गया है.
लाहौर में पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ''मंगलवार को समिति की एक और बैठक है. उसमें क़ानूनी सलाहकार की तैयार की गई रिपोर्ट पर मुहर लग सकती है. इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम बारी पीसीबी प्रमुख एजाज़ बट को रिपोर्ट सौंपेंगे.''
सूत्रों के मुताबिक़ तफ़ाजु़ल रिज़वी साफ कर चुके हैं कि रिपोर्ट में धूल झोंकने या किसी को बचाने की कोशिश नहीं की जाएगी. उनके मुताबिक रिपोर्ट तथ्यों के आधार पर तय की जा रही है. पीसीबी के सूत्र का कहना है, ''रिपोर्ट में कोई चीज़ नहीं छिपाई जाएगी. यह बात लगभग तय है कि शाहिद अफ़रीदी और कामरान अकमल के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफ़ारिश की जाएगी.''
पाकिस्तान की टीम बीते साल के आख़िर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. जहां पांच वनडे मैचों और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में टीम का सूपड़ा साफ़ हो गया. शाहिद अफ़रीदी तो गेंद चबाते हुए पकड़े गए. इस किरकिरी के अलावा कप्तान मोहम्मद यूसुफ़ ने भी घर लौटते ही कह दिया कि सीरीज़ के दौरान कुछ सीनियर खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर कम और कप्तानी पाने पर ज़्यादा था. इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड में घमासान छिड़ा हुआ है. पाकिस्तान टीम के अंदर मैच फ़िक्सिंग जैसी बातें भी बीच बीच में सामने आ रही हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल